{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आइएएस के खिलाफ झूठी खबरें दिखाना भारी पड़ा, दो टीवी पत्रकारों को झूठी खबरों पर गिरफ्तार किया

 

RNE Network.

टीवी पर एक आइएएस के खिलाफ झूठी व आधारहीन खबरें दिखाना पत्रकारों पर भारी पड़ा है। इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने दो पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्यवाही की सब जगह चर्चा है।
 

तेलंगाना पुलिस ने तेलुगु न्यूज चैनल एनटीवी के दो पत्रकार दासरी सुधीर व डोंथू रमेश को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 8 जनवरी को एनटीवी पर प्रसारित खबर में एक महिला आइएएस अधिकारी के खिलाफ झूठी, आधारहीन और मानहानिकारक सामग्री दिखाई गई थी। इस कारण तेलंगाना पुलिस ने इन दोनों पत्रकारों को गिरफ्तार किया है।