उमर फारूक ने ' एक्स ' से हटाया हुर्रियत चेयरमैन, संगठन प्रतिबंधित होने के कारण हटाना पड़ा है नाम
Dec 28, 2025, 08:56 IST
RNE Network.
जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक एक बार फिर सुर्खियों में है। इस अलगाववादी नेता से कई घटनाएं जुड़ी हुई है। जम्मू कश्मीर के इस नेता की पहचान एक उग्र अलगाववादी नेता के रूप में होती है और इन पर कई बार सुरक्षा एजेंसियो ने कार्यवाही भी की है।
इस बार अलगाववादी नेता उमर फारूक अपने सोशल मीडिया एकाउंट ' एक्स ' के कारण एक बारगी फिर से सुर्खियों में आ गए है। उमर फारूक ने अपने ' एक्स ' एकाउंट की प्रोफाइल से ' हुर्रियत चेयरमैन ' हटा लिया। बाद में इस पर सफाई देते हुए बताया कि यूएपीए के तहत हुर्रियत प्रतिबंधित कर दिया गया है, पद नहीं हटाते तो सरकार उनका एकाउंट बंद कर देती।