{"vars":{"id": "127470:4976"}}

वंदे मातरम@150 : बीकानेर जूनागढ़ के आगे से निकलेगी प्रभात फेरी, सूरसागर के पास गूँजेंगे देशभक्ति गीत

रवींद्र रंगमंच पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम, चित्रों की लगेगी प्रदर्शनी
 

RNE BIKANER

राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम@150 कार्यक्रमों की शुरूआत शुक्रवार को होगी। बीकानेर की जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में इनकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि देशभक्ति से ओतप्रोत इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के प्रयास कि जाएं।

जानिए कब, क्या कार्यक्रम : 

जिला कलक्टर ने बताया कि शुक्रवार के कार्यक्रमों की शुरूआत प्रभात फेरी से होगी। यह जूनागढ़ के आगे से प्रातः 7.30 बजे निकाली जाएगी। इसमें विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्काउट गाइड के कैडेट्स, साइकिल धावक, पुलिस के जवान, महिला अधिकारिता तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता आदि की भागीदारी रहेगी। उन्होंने बताया कि यह मार्च विभिन्न मार्गों से होती हुई रवीन्द्र रंगमंच पहुंचेगी।

शहीद स्मारक पर शहीदों की श्रद्धांजलि का कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात प्रातः 8.30 बजे रवीन्द्र रंगमंच पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन होगा। विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसी दिन सायं 5 बजे सूरसागर के पास सांस्कृतिक संध्या होगी। इसमें केन्द्रीय जेल के बैंड ‘आशाएं’ द्वारा देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। बीएसएफ का बैंड भी सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरेगा। पारम्परिक वेशभूषा में सजे-धजे रोबीले समस्त स्थानों पर आगंतुकों की अगवानी करेंगे।

जिला कलक्टर ने 8 से 26 नवंबर तक होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में वंदे मातरम@150 के तहत गतिविधियां आयोजित की जाएं। बैठक के दौरान संविधान पर संगोष्ठी, स्वदेशी प्रदर्शनी एवं स्वदेशी संकल्प, विभिन्न स्थानों पर श्रमदान, मोटरसाइकिल एवं ई-दुपहिया वाहन रैली सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में चर्चा हुई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) रमेश देव ने अब तक की तैयारियों एवं विभिन्न विभागों से समन्वय से जुड़ी जानकारी दी। बैठक में बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, आयोजन संभाग प्रभारी एवं नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, सुमन छाजेड़, दिलीप आडसर, केन्द्रीय कारागृह अधीक्षक डाॅ. अभिषेक, जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश दान चारण, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़, सहायक निदेशक महेश व्यास, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डाॅ. अनुराधा सक्सेना, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथाणी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।