{"vars":{"id": "127470:4976"}}

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को उड़ाने की धमकी, बोस को बम से उड़ाने की धमकी मिली, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

 

RNE Network.

देश मे बड़े नेताओं और प्रमुख स्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां रुक ही नहीं रही। केरल के मुख्यमंत्री आवास, दिल्ली की स्कूलों, स्वर्ण मंदिर आदि को उड़ाने की धमकियां मिली थी। हालांकि वे केवल धमकियां ही साबित हुई। मगर दिल्ली बम विस्फोट के बाद इन धमकियों को पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां हल्के में नहीं लेती है।
 

धमकी की खबर इस बार बंगाल से आई है। कल पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गयी। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया। बंगाल पुलिस भी धमकी के सोर्स तक पहुंचने की कोशिश में लग गयी। आधी रात को बंगाल में सुरक्षा बलों की इस धमकी के चलते आपातकालीन बैठक भी हुई।