{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Women Pension Scheme : हरियाणा की महिलाओं को अब मिलेगी पूरी जिंदगी पेंशन, इस तारीख को बैंक खाते में आएंगे 2,100 रुपये 

मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर 2025 से "लाडो लक्ष्मी योजना" की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत महिलाओं के सीधे बैंक खाते में 2100 रुपये पहुंच जाएंगे। 
 

हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। महिलाओं के बैंक खाते में अब प्रत्येक माह 2100-2100 रुपये की राशि आएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से तिथि की भी घोषणा कर दी है। वीरवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महिलाओं के बैंक खाते में राशि डालने की घोषणा कर दी।

यह राशि चुनाव के दौरान किए गए वायदे के तहत "लाडो लक्ष्मी योजना" को लागू करने की घोषणा की है। "लाडो लक्ष्मी योजना" के तहत महिलाओं के खाते में प्रत्येक महिला 2100 रुपये आएंगे। इस योजना को मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर 2025 से "लाडो लक्ष्मी योजना" की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत महिलाओं के सीधे बैंक खाते में 2100 रुपये पहुंच जाएंगे। 

23 वर्ष से 59 साल तक मिलेंगी राशि 

कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि महिलाओं के बैंक खाते में 25 सितंबर को यह राशि डाली जाएगी। इस योजना में 23 साल व उससे ऊपर की महिलाओं को शामिल किया गया है। यह राशि 59 साल तक महिलाओं को मिलती रहेगी। जैसे ही महिला 60 साल की होगी तो वह सीधे वृद्धा पेंशन योजना में शामिल हो जाएगी। ऐसे में 23 साल के बाद महिलाओं को सरकारी खजाने से राशि मिलनी शुरू हो जाएगी और पूरी जिंदगी राशि मिलती रहेगी, क्योंकि पहले "लाडो लक्ष्मी योजना" के तहत 59 साल की उम्र तक राशि मिलेगी और इसके बाद वह बुढ़ापा पेंशन योजना में शामिल हो जाएगी।

ऐसे में महिलाओं की सरकार की तरफ से मौज कर दी है। इस योजना में विवाहित और अविवाहित दोनों ही तरह की महिलाओं को लाभ मिलेगा। पहले चरण में उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होगा। इस योजना में आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से अन्य आय समूह को भी शामिल किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित महिला या विवाहित महिला के पति का हरियाणा में पिछले 15 साल से मूल निवासी होने चाहिए।

घर में जितनी महिलाएं, उतनी ही मिलेगी पेंशन 

"लाडो लक्ष्मी योजना" के तहत सरकार की तरफ से महिलाओं की संख्या पर कोई लिमिट नहीं लगाई है। अगर किसी परिवार में जितनी भी महिलाएं व 23 साल से ऊपर की लड़कियां है, उन सबको "लाडो लक्ष्मी योजना" के तहत प्रत्येक माह 2100 रुपये मिलेंगे। हालांकि सरकार द्वारा इससे पहले नौ योजनाओं चलाई जा रही है और उसके तहत महिलाएं पेंशन ले रही है।

अगर महिला पेंशन ले रही है तो उसको "लाडो लक्ष्मी योजना" में शामिल नहीं किया जाएगा। सरकार की तरफ से एक समय एक ही योजना का लाभ देगी। जैसे की स्टेज 3 और 4 कैंसर पीड़ित मरीजों (महिलाओं), सूचीबद्ध 54 दुर्लभ बीमारियों, हीमोफिलिया, थैलेसिलमिया और सिकल सेल से पीड़ित मरीज़ों पहले से पेंशन मिल रही है।

पहले चरण में 20 लाख महिलाओं को "लाडो लक्ष्मी योजना" के तहत आएगी राशि 

इन महिलाओं को इस योजना का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। जिस दिन कोई अविवाहित लाभार्थी 45 वर्ष की आयु पूरा करेगी उस दिन वे ऑटोमैटिक विधवा और निराश्रित महिला को वित्तीय सहायता योजना के लिए पात्र हो जाएंगी। जिस दिन लाभार्थी महिला 60 वर्ष की आयु की होगी, उस दिन वे ऑटोमैटिक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना के लिए पात्र हो जाएगी।

पहले चरण में इस योजना का लाभ लगभग 19-20 लाख महिलाओं को मिलेगा। आज की कैबिनेट के बाद आने वाले 6 या 7 दिनों में हम न केवल योजना की गजट नोटिफिकेशन कर देंगे, वरन एक ऐप भी लॉन्च करेंगे।