{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Train Canceled : यात्री कृप्या ध्यान दे! राजस्थान-हरियाणा के बीच चलने वाली 26 ट्रेन रहेगी प्रभावित, छह ट्रेन रद्द 

राजस्थान-हरियाणा के विभिन्न स्टेशनों तक चलने वाली 6 ट्रेन कैंसिल, 8 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जबकि 12 ट्रेनों आंशिक तौर रद्द किया गया है
 

बीकानेर मंडल में रोड अंडर ब्रिज (RUB) बनाए जाने के चलते ट्रेन रहेगी प्रभावित बीकानेर मंडल में रोड अंडर ब्रिज (RUB) बनाए जाने के चलते राजस्थान- हरियाणा के बीच में चलने वाली 26 ट्रेन प्रभावित होने वाली है। इससे यात्रियों को परेशानी होने वाली है। इस दौरान राजस्थान-हरियाणा के विभिन्न स्टेशनों तक चलने वाली 6 ट्रेन कैंसिल, 8 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

जबकि 12 ट्रेनों आंशिक तौर रद्द किया गया है। रेलवे विभाग की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी करके बताया कि यह राजस्थान ने हरियाणा के बीच में चलने वाली ट्रेन 19 से 21 सितंबर तक प्रभावित रहेगी। रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में समपार फाटक संख्या A142 और आसलू-दुधवा खारा स्टेशनों के बीच 155 A पर आरयूबी बनाने का काम होगा, इसके चलते इस लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने वाली है। 

रेलवे ने इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया 

लुधियाना-चुरू चलने वाली गाड़ी संख्या 54604 ट्रेन 19 और 20 सितंबर को लुधियाना से चलकर हिसार तक संचालित होगी। इसके अलावा यह ट्रेन सेवा हिसार-चुरू के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी। 

चुरू-लुधियाना चलने वाली ट्रेन संख्या 54605 भी प्रभावित रहेगी। यह 20 और21 सितंबर को चुरू की जगह पर हिसार से चलेगी। यह सेवा चुरू-हिसार के मध्य आंशिक तौर पर रद्द रहेगी।

श्रीगंगानगर-सादुलपुर तक चलने वाली ट्रेन संख्या 54764 भी प्रभावित रहेगी। यह  20 सितंबर को श्रीगंगानगर से चलकर सुरतपुरा तक संचालित होगी। यह सेवा सुरतपुरा-सादुलपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। 

सादुलपुर-श्रीगंगानगर तक चलने वाली ट्रेन संख्या 54763 भी प्रभावित रहेगी। यह ट्रेन 20 सितंबर को सादुलपुर की जगह सुरतपुरा से चलेगी। यह रेलसेवा सादुलपुर-सुरतपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी। 

ट्रेन संख्या 14897 बीकानेर-हिसार एक्सप्रेस 20 सितंबर को बीकानेर से चलकर चूरू तक संचालित होगी। यह रेलसेवा चुरू-हिसार के बीच आंशिक रद्द रहेगी। 

गाड़ी नंबर 14898, हिसार-बीकानेर सवारी गाड़ी रेलसेवा 21 सितंबर को हिसार की जगह पर चूरू से चलेगी। यह रेलसेवा हिसार-चुरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

गाड़ी नंबर 04776, हनुमानगढ-सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा 20 सितंबर को हनुमानगढ से चलकर सुरतपुरा तक संचालित होगी। यह रेलसेवा सुरतपुरा-सादुलपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। 

गाड़ी नंबर 04775, सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा 20 सितंबर को सादुलपुर की जगह पर सुरतपुरा से चलेगी। यय सर्विस सादुलपुर-सुरतपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी। 

गाड़ी नंबर 54704, जयपुर-बठिण्डा सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितंबर को जयपुर से चलकर लोहारू तक संचालित होगी। इसक अलावा रेलसेवा लोहारू-बठिण्डा के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी नंबर 54703, बठिण्डा-जयपुर सवारी गाडी रेलसेवा 21 सितंबर को बठिंडा की जगह पर लोहारु से चलेगी। यह रेलसेवा बठिण्डा-लोहारू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

गाड़ी नंबर 14891, जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा 20 सितंबर को जोधपुर से चलकर चूरू तक संचालित होगी। यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

गाड़ी नंबर 14892, हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 21 सितंबरको हिसार की जगह चूरू से चलेगी। यह रेलसेवा हिसार-चूरू के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी। 

20 सितंबर को रद्द रहेंगी 6 ट्रेन

गाड़ी नंबर 54789, रेवाड़ी-बीकानेर ट्रेन सेवा
गाड़ी नंबर 54790, बीकानेर-रेवाड़ी ट्रेन सेवा 
गाड़ी नंबर 54316, हिसार-रेवाड़ी ट्रेन सेवा 
गाड़ी नंबर 54315, रेवाड़ी-हिसार ट्रेन सेवा 
गाड़ी नंबर 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल ट्रेन सेवा 
गाड़ी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन सेवा 

8 ट्रेनों के रूट में बदलाव 

गाड़ी नंबर 14824, रेवाडी-जोधपुर ट्रेन सेवा 20 सितंबर को रेवाड़ी से चलकर अपने तय रास्ते से लोहारू-सादुलपुर-चूरू की जगह पर लोहारू-सीकर-चूरू होकर चलेगी और परिवर्तित मार्ग में सेवा झुंझुनूं, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर रुकेगी।

 गाड़ी नंबर 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा 20 सितंबर को जोधपुर से चलेगी अपने तय रास्ते डेगाना-रतनगढ-रेवाड़ी के बजाय परिवर्तित मार्ग डेगाना-फलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा फुलेरा, जयपुर, अलवर स्टेशनों पर रुकेगी। 

गाड़ी नंबर 54309, दिल्ली-हिसार रेलसेवा 20 सितंबर को दिल्ली से चलकर अपने तय रास्ते रेवाड़ी-सादुलपुर-हिसार की जगह पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-भिवानी-हिसार होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी स्टेशन पर ठहराव करेगी 

गाड़ी नंबर 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा 20 सितंबर हरिद्वार से चलकर अपने तय रास्ते धुरी-हिसार-डेगाना-मेड़ता रोड के बजाय परिवर्तित मार्ग धुरी-बठिण्डा-सूरतगढ़-बीकानेर-मेड़ता रोड होकर चलेगी और परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बठिण्डा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, लालगढ़, बीकानेर स्टेशनों पर रुकेगी। 

गाड़ी नंबर 12323, हावडा-बाडमेर रेलसेवा 19 सितंबरको हावड़ा से चलकर अपने तय रास्ते रेवाड़ी-लोहारू-चूरू-रतनगढ़-डेगाना की जगह पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी सीकर-फुलेरा-डेगाना होकर चलेगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी। 

गाड़ी नंबर 20403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा 19 सितंबर को प्रयागराज से चलकर अपने तय रास्ते सीकर-लोहारू-चूरू की जगह पर परिवर्तित मार्ग सीकर-चूरू होकर चलेगी परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन सेवा फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर ठहराव करेग

गाड़ी नंबर 07717, तिरूपति-हिसार स्पेश्ल रेलसेवा 17 सितंबर को तिरूपति से चलकर अपने तय रास्ते रींगस-सीकर-लोहारू-सादुलपुर-हिसार की जगह पर परिवर्तित मार्ग रींगस-रेवाडी-भिवानी होकर चलेगी और परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नीमकाथाना, नारनौल, रेवाडी, भिवानी स्टेशनों पर रुकेगी। 

गाड़ी नंबर 04717, हिसार- तिरूपति स्पेशल ट्रेन सेवा 20 सितंबर को हिसार से चलकर अपने तय रास्ते सादुलपुर-लोहारू-सीकर-रींगस की जगह पर परिवर्तित मार्ग भिवानी-रेवाड़ी-रींगस होकर चलेगी और परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन सर्विस भिवानी, रेवाड़ी, नारनौल, नीमकाथाना स्टेशनों पर रुकेगी।