Train canceled : बिहार, यूपी, एमपी, राजस्थान, दिल्ली से हरियाणा होकर पंजाब व जम्मू जाने वाली 47 ट्रेन रद
बीआर-17 रेलवे ट्रैक पर मिस अलाइनमेंट के चलते इस रूप्ट पर रेल संचालन पूरी तरह स्थगित कर दिया है
जम्मू कश्मीर, पंजाब की तरफ जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार थम गई। इसके चलते बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान व दिल्ली की तरफ से हरियाणा, पंजाब व जम्मू जाने वाली ट्रेन प्रभावित हो गई। रेलवे ने 47 ट्रेनों को आगामी आदेश तक रद कर दिया है। बीआर-17 रेलवे ट्रैक पर मिस अलाइनमेंट के चलते इस रूप्ट पर रेल संचालन पूरी तरह स्थगित कर दिया है। उत्तर रेलवे ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 30 अगस्त को 47 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 2 को शॉर्ट टर्मिनेट और 2 को शॉर्ट ओरिजिनेट किया है।
वहीं, 5 दिन में रेलवे 250 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर चुका है। शनिवार को 12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अम्बाला कैंट और 18309 संबलपुर जं. जम्मूतवी एक्सप्रेस अमृतसर में शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी। ट्रेन नंबर 12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस को अम्बाला कैंट और 18102 जम्मूतवी-टाटानगर जंक्शन एक्सप्रेस को अमृतसर रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट ओरिजनेट किया गया है।
बारिश और रद्द ट्रेनों से रेलवे को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पहले जहां जम्मू और अमृतसर रूट पर रोजाना एक हजार तक रिजर्वेशन हो जाती थी, अब आधी से भी कम हो गई है। फिलहाल, यात्रियों का रुझान दिल्ली रूट की ओर बढ़ गया है।
नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी समेत आज ये ट्रेनें रद्द
12425 नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी, 14661 शालीमार मालानी एक्सप्रेस, 14803 भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12413 अजमेर जंक्शन-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस, 12355 पटना जं. जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, 19223 साबरमती बीजी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 03309 धनबाद जंक्शन-अम्मूतवी स्पेशल, 19027 विवेक एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता टर्मिनल-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 11077 पुणे जंक्शन-जम्मूतवी एक्सप्रेस,
12331 हावड़ा जंक्शन-जम्मूतवी हिमगिरी, 74909 पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन, 74907 पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन, 22401 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उधमपुर एक्सप्रेस, 22431 सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन, 22439 नई दिल्ली-कटरा बंदे भारत, 26-405 अमृतसर-कटरा, 22477 नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत, 22461 श्री शक्ति एक्सप्रेस, 14609 हेमकुंट एक्सप्रेस, 124-45 उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 20433 सूबेदारगंज-कटरा जम्मू मेल, 19803 कोटा जंक्शन-कटरा साप्ताहिक,
12919 मालवा एक्सप्रेस, 19224 जम्मूतवी-साबरमती, 14804 जम्मूतवी-भगत की कोठी, 12414 जम्मू-अजमेर जंक्शन, 12266 दुरंतो एक्सप्रेस, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता टर्मिनल, 12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी, 14662 शालीमार मालिनी, 12588 जम्मू-गोरखपुर जंक्शन, 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम, 74906 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट,
74910 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट, 22478 कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत, 26406 कटरा-अमृतसर वीएनडीबी, 12920 मालवा, 12472 स्वरान, 22440 कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत, 14610 हेमकुंट एक्सप्रेस, 14504 कटरा-कालका, 12446 उत्तर एस क्रांति एक्सप्रेस, 16032 कटरा-डॉ. एमजीआर सीटीएल, 22462 श्री शक्ति एक्सप्रेस, 12473 गांधीधाम बगीची-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, 14691 बरौनी जं. जम्मूतवी।
पहले जांचें ट्रेन की स्थिति, फिर यात्रा पर निकलें
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने यात्रियों से अपील की कि वे सफर पर निकलने से पहले ट्रेन की स्थिति जांच लें। मौसम और ट्रैक की स्थिति को देखते हुए किसी भी समय बदलाव संभव है।