Amrit Bharat Train : बिहार के यात्रियों को अब मिलेगी कंफर्म टिकट, मुंबई, दिल्ली, सूरत, पंजाब के लिए चलेंगी 4 अमृत भारत ट्रेन
रेलवे विभाग की तरफ से बिहार के लोगों को आरामदेय सफर देने के लिए 4 स्पेशल अमृत भारत ट्रेन चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा और सफर भी सुहाना होने वाला है। इसके लिए रेलवे बिहार से अमृत भारत ट्रेन चलाने जा रही है। नए साल 2026 में बिहार से मुंबई, दिल्ली, सूरत और पंजाब के लिए अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
इसमें पटना से मुंबई और दिल्ली के लिए दूसरी अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं मुजफ्फरपुर से सूरत और समस्तीपुर से पंजाब के लिए एक-एक रैक चलाई जाएगी। अप्रैल तक पटना से मुंबई बीच परिचालन शुरू होगा। रेलवे के अधिकारी के माने तो अमृत भारत के करीब 100 रैक के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
करीब 200 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक बन रहा है। साथ ही नमो भारत के करीब 50 रैक का निर्माण जारी है। प्रस्ताव के अनुसार रेलवे के द्वारा सर्वे कराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर नई ट्रेन दी जाएगी। वहीं बोर्ड के निर्देश के अनुसार पूर्व मध्य रेल के दानापुर, डीडीयू मंडलों ने टाइम टेबल पर मंथन करना शुरू कर दिया गया है।
अभी पटना-मुंबई ट्रेन में टिकट के लिए मारामारी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पटना जंक्शन से मुंबई तक अमृत भारत के परिचालन होने से स्लीपर और जनरल श्रेणी के यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। वर्तमान में पटना व आरा होकर फिलहाल चार जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है। वहीं पटना और आसपास के स्टेशनों से मुंबई जाने के लिए पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनें दानापुर मंडल से होकर गुजरती हैं।
इसके बावजूद यहां सीट के लिए हमेशा मारामारी रहती है। खासकर त्योहारी सीजन में यह दिक्कत और बढ़ जाती है। इसलिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड के स्तर पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।