Bhiwani Special Train : भिवानी से राजस्थान के आशापुरा गोमट तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। राजस्थान में चल रहे मेलों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे विभाग द्वारा भिवानी-आशापुरा गोमट एक तरफा मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। यह ट्रेन राजस्थान में लगे रामदेवरा मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए है।
मेले के चलते राजस्थान की तरफ जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ रहती है। इसलिए यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। रेलवे विभाग द्वारा इस ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रामदेवरा मेले को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 04701, भिवानी-आशापुरा गोमट एक तरफा मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। यह सुविधा 26 अगस्त से शुरू की गई है। इस ट्रेन से यात्रियों को सीधा फायदा मिलने वाला है। यह ट्रेन भिवानी से 19:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11:00 बजे आशापुरा गोमट पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
रेलवे विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार यह ट्रेन एक तरफा होगी। इस ट्रेन के ठहराव निर्धारित कर दिए गए है। इस ट्रेन का हिसार, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ, सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, डेगाना, मेडता रोड, गोटन, पिपाड रोड, जोधपुर, राईकाबाग, ओसियां, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इसका फायदा मिल सके। इस ट्रेन में सभी डिब्बे साधारण होगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री इसमें सफर कर सकें। रेलवे विभाग ने इस ट्रेन में 15 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होंगे।