{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bhodwal Majri Railway Station : निरंकारी संत समागम पर भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर 52 ट्रेनों का होगा विशेष ठहराव, उत्तर रेलवे ने दिए आदेश

इन ट्रेनों का ठहराव 6 अक्टूबर से 7 नवंबर तक जारी रहेगा। हर ट्रेन को भोड़वाल माजरी स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिलेगा। वहीं दूसरी ओर रेलवे के साथ-साथ जीआरपी और आरपीएफ ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं

 

उत्तर रेलवे ने समालखा (जिला पानीपत) में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक होने वाले 78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। समागम में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर 52 प्रमुख ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की घोषणा की है।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इन ट्रेनों का ठहराव 6 अक्टूबर से 7 नवंबर तक जारी रहेगा। हर ट्रेन को भोड़वाल माजरी स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिलेगा। वहीं दूसरी ओर रेलवे के साथ-साथ जीआरपी और आरपीएफ ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जीआरपी ने जहां प्रदेशभर के जीआरपी थाना की स्टाफ पोजिशन मांगनी शुरू कर दी है।

वहीं आरपीएफ अपनी रिजर्व फोर्स का सहारा लेगा। समागम के दौरान और उसके एक सप्ताह पहले व बाद तक विशेष पुलिस तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। स्टेशन और आस-पास के क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और निगरानी के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की जाएगी। समागम के बाद 4 नवंबर को गुरु वंदना का आयोजन होगा।

इन ट्रेनों का रहेगा ठहराव

15707/08 आम्रपाली एक्सप्रेस, 11841/42 गीता जयंती एक्सप्रेस, 18101/02 जम्मू तवी एक्सप्रेस, 18309/10 जम्मू तवी एक्सप्रेस, 12925/26 पश्चिम सुपरफास्ट, 20807/08 हीराकुंड सुपरफास्ट, 22685/86 यशवंतपुर कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12413/14 पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12057/58 दौलतपुर चौक जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12471/72 स्वराज एक्सप्रेस, 12473/74 सर्वोदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12475/76 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस,

12477/78 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20433/34 जम्मू मेल, 14679/80 अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12715/16 सचखंड एक्सप्रेस, 12483/84 अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12217/18 केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12497/98 शान-ए-पंजाब, 12429/30 नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 14507/08 फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12445/46 उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 22451/52 नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।