{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Railway Station : भोपाल को मिला एक ओर नया रेलवे स्टेशन, मालवा और सोमनाथ एक्सप्रेस का होगा ठहराव 

निशातपुरा रेलवे स्टेशन के रूप में शहर को पांचवां स्टेशन मिलने जा रहा है। मिसरोद, आरकेएमपी, भोपाल, बैरागढ़ के बाद निशातपुरा पांचवां स्टेशन होगा। यहां मालवा और सोमनाथ एक्सप्रेस को हॉल्ट दिया जाएगा।
 

निशातपुरा रेलवे स्टेशन के रूप में शहर को पांचवां स्टेशन मिलने जा रहा है। मिसरोद, आरकेएमपी, भोपाल, बैरागढ़ के बाद निशातपुरा पांचवां स्टेशन होगा। यहां मालवा और सोमनाथ एक्सप्रेस को हॉल्ट दिया जाएगा। निशातपुरा रेलवे स्टेशन चालू होने के बाद से भोपाल स्टेशन पर ट्रेनों का लोड कम होगा। रेलवे ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि जनवरी 2026 में निशातपुरा स्टेशन शुरू कर दिया जाएगा।

इससे पुराने भोपाल खासकर करोद, लालघाटी, गांधी नगर, अयोध्या नगर, आनंद नगर, भीमनगर और आसपास के लाखो यात्रियों को सफर में बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें मुख्य स्टेशन पहुंचने के लिए ज्यादा दूरी और समय खर्च नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन परिसर में पार्किंग, टिकटिंग, यात्री सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था का काम फाइनल स्टेज पर है।

ये ट्रेनें भी कतार में शातपुरा में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को निशातपुरा से हॉल्ट देने पर विचार चल रहा है। इनमें जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस, अजमेर-हैदराबाद एक्सप्रेस, इंदौर-हावड़ा, इंदौर-राजेंद्र नगर, विंध्याचल, राज्यरानी, भोपाल-बीना मेमू, बिलासपुर एक्सप्रेस, झांसी-इटारसी पैसेंजर जैसी ट्रेनें शामिल हैं। भौपाल आउटर पर ट्रेनों को खड़ा रखने की समस्या भी इस स्टेशन के शुरू होने से काफी हद तक खत्म होगी। अब तक मालवा एक्सप्रेस और जबलपुर-वेरावल (सोमनाथ) एक्सप्रेस का हॉल्ट निशातपुरा में नोटिफाई किया जा चुका है।

नहीं बदलनी पड़ेगी इंजन की दिशा 

मालवा और ओवरनाइट एक्सप्रेस जैसी चार से ज्यादा ट्रेनें हैं, जिनके स्टॉपेज भोपाल स्टेशन पर है। यदि इन ट्रेनों का हाल्ट भोपाल में खत्म कर निशातपुरा तक सीमित किया जाता है, तो इनके इंजन की दिशा नहीं बदलनी पड़ेगी। इससे उन्हें सीधे इंदौर, उज्जैन और रतलाम की तरफ रवाना करना आसान हो जाएगा। बताया जाता है कि अभी वर्तमान में इन ट्रेनों के भोपाल आवागमन के दौरान इंजन की दिशा बदलने में आधे घंटे से अधिक का समय लगता है, जिसे बचाया जा सकेगा।