{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : बीकानेर, जोधपुर से रामदेवरा के चलाई ट्रेनों में यात्रीभार कम, ट्रेनें रद्द

 

RNE Jodhpur-Bikaner

रामदेवरा मेले को देखते हुए बीकानेर के लालगढ़ और जोधपुर से चलाई गई मेला स्पेशल ट्रेनों में के प्रति यात्रियों का रुझान काफी कम दिख रहा है। इन गाड़ियों में यात्री भार कम होने से रेलवे ने इन गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार यात्री भार में कमी एवं परिचालन बाधाओं के कारण जोधपुर- रामदेवरा- जोधपुर एवं लालगढ़- रामदेवरा- लालगढ़ मेला स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है
निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगीः- 
1.गाडी संख्या 04833/04834, जोधपुर- रामदेवरा- जोधपुर मेला स्पेशल दिनांक 31.08.25 को रद्द रहेगी। 
2. गाडी संख्या 04739/04740, लालगढ़- रामदेवरा- लालगढ़ मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.08.25 से 03.09.25 तक रद्द रहेगी।