{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Train route changed : दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस के मार्ग में किया बदलाव, अब इस रुट से चलेगी 

गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस अब 29 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के मार्ग को बदला गया है

 

रेलवे विभाग ने दिल्ली-जैसलमेर तक चलने वाली रूणिचा एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है। हालांकि रेलवे विभाग द्वारा पहले एक अगस्त से 27 अगस्त तक इसके रुट में बदलाव किया था, लेकिन अब रेलवे विभाग ने दूसरे मार्ग से चलने के लिए दो दिन ओर बढ़ा दिए है। ऐसे में अब यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पर 29 अगस्त तक चलेगी।

रेलवे विभाग ने इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया है और इसका शेड्यूल बनाया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस अब 29 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के मार्ग को बदला गया है। रेलवे लाइन पर काम चलने के चलते इस ट्रेन को अब रेवाड़ी- अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर चलाया जाएगा।

हालांकि मार्ग में बदलाव के चलते खाटूश्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को इसकी सुविधा नहीं मिल पाएगी। रेलवे विभाग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार इस ट्रेन का बदले हुए मार्ग पर खैरथल, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर एवं जयपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा।

इसी प्रकार 14088, जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस जिसका 1 से 27 अगस्त तक मार्ग परिवर्तन किया गया था। 29 अगस्त तक बदले मार्ग से संचालित होगी।