Himachal- Haridwar Train : हिमाचल की वादियों से हरिद्वार तक चलेगी सीधी ट्रेन, जाने टाइम टेबल
हिमाचल के ऊना जिले में स्थित अंब-अंदौरा स्टेशन से हरिद्वार तक सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो गई है। यह रेल सेवा पहले केवल ऊना स्टेशन से उपलब्ध थी, लेकिन जनता की मांग को देखते हुए इस रेलगाड़ी का विस्तार अंब तक किया गया है। यह रेल सेवा सात जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी और परिचालन कारणों के चलते इसमें देरी हुई।
रेल सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों में उत्साह और खुशी है। शनिवार को हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने ऊना रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। अंब से नई रेल सेवा के शुरू होने से क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं, पर्यटकों और आम यात्रियों को लाभ मिलेगा।
रेलगाड़ी यात्रियों को 75 रुपये के न्यूनतम किराये में हरिद्वार
यह रेलगाड़ी यात्रियों को 75 रुपये के न्यूनतम किराये में हरिद्वार पहुंचाएगी। मेमू ट्रेन नंबर-64511 हरिद्वार से सुबह 4:30 बजे प्रस्थान और दोपहर 12:30 बजे ऊना पहुंचेगी, फिर पनोह हाल्ट पर 12:45 बजे, चुरुडू-टकारला में 1:00 बजे और अंतिम पड़ाव अंब-अंदौरा स्टेशन पर दोपहर 1:25 बजे पहुंचेगी।
यहां पर 10 मिनट के ठहराव के पश्चात वापसी में ट्रेन नंबर-64512 अंब-अंदौरा से दोपहर 1:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह चुरुडू-टकारला में 1:45 बजे, पनोह हाल्ट में 1:53 बजे, ऊना हिमाचल में 2:05 बजे और रात 9:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।