Fire Train : राजस्थान में चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, मची अफरा तफरी
मुंबई से दिल्ली जा रही गरीब रथ में चलती ट्रेन के इंजन में राजस्थान में आग लग गई। आग लगने की घटना राजस्थान ब्यावर के पास सेन्द्रा रेलवे स्टेशन पर हुई है। इंजन में आग लगते ही ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन को तुरंत ही रोक लिया और यात्रियों को नीचे उतार दिया।
जिस समय ट्रेन में आग लगी उस समय उसमें लगभग 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। आग लगने का पता चलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अजमेर से रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। रेलवे अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
इंजन को डिब्बों से किया अलग
हादसे का पता चलते ही अजमेर से इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और इंजन को तुरंत ही डिब्बों से अलग कर दिया। जहां पर टीम ने इंजन में लगी आग पर भी काबू पाया। इंजन में आग लगने का पता चलते ही इस रुट को तुरंत ही रोक दिया गया। इसके कारण पीछे से आ रही ट्रेन भी देरी से चली । हालांकि रेलवे ने कुछ ट्रेनों को साइड से धीमी गति से निकाला गया।
रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है और सभी को वैकल्पिक साधनों से गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आग ने इंजन को काफी नुकसान पहुंचाया। रेलवे की टीम इंजन में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि ट्रेन के इंजन में आग शार्ट सर्किट होने के चलते लगी है। सुरक्षा कारणों के चलते रेलवे की टीम पूरी जांच करेगी ।