{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Gogamedi Special Train : रेलवे ने गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन के लिए चलाई पांच स्पेशल ट्रेन, कई राज्यों से होगी सीधी कनेक्टिविटी 

इन ट्रेनों का संचालन 12 अगस्त से शुरू हो जाएगा और सात सितंबर तक इनका संचालन होगा।
 

रेलवे विभाग ने गोगामेड़ी के श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी है। यात्रियों को अब गोगा मेड़ी मेल में पहुंचने में परेशानी नहीं होगी। रेलवे विभाग द्वारा पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। जहां इन ट्रेनों के संचालन से हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान के काफी हिस्से के यात्रियों का सफर भी सुहाना होगा। रेलवे विभाग ने इस दौरान पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन में लंबी व कम दूरी की दोनों ट्रेनों को शामिल किया गया है।

आपको बात दे कि अगले माह में ही गोगा है और प्रत्येक वर्ष गुगामेड़ी में मेला लगता है और देश व विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर यहां पर सुख व शांति की प्रार्थना करते है। इसलिए रेलवे विभाग ने पुरानी परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया है। इन ट्रेनों का संचालन 12 अगस्त से शुरू हो जाएगा और सात सितंबर तक इनका संचालन होगा। इन ट्रेनों का दूसरे राज्यों से सीधा गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन तक संचालन होने वाला है। 

ट्रेनों का यह होगा शेड्यूल 

रेलवे विभाग के अनुसार गोगामेड़ी मेले के लिए पांच पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 12 से 21 अगस्त तक प्रतिदिन रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल, 11 से 21 अगस्त तक प्रतिदिन रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाडी मेला स्पेशल, नौ अगस्त से सात सितबर तक प्रतिदिन सादुलपुर-गोगामेड़ी-सादुलपुर मेला स्पेशल,

10 अगस्त से 7 सितबर तक प्रतिदिन सादुलपुर-गोगामेड़ी-सादुलपुर मेला स्पेशल व 3 अगस्त से 6 सितबर तक श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस और बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन 7 अगस्त से 5 सितबर तक संचालित करने का निर्णय लिया है।