{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Indian Railway: 11, 12 और 13 अगस्त को रहेंगी कई ट्रेनें निरस्त, रेलवे विभाग करेगा इस रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, देखें पूरी लिस्ट
 

रेलवे विभाग द्वारा किए जा रहे नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते तीन दिन कई ट्रेनों को निरस्त (Train Canceled Update)  किया गया है। इसके अलावा 11 और 12 अगस्त को कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन और पुनर्निर्धारण भी किया गया है।  
 

Train Canceled Update: रेलवे विभाग द्वारा 11, 12 और 13 अगस्त को किए जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे विभाग से मिली सूचना के दौरान 11, 12 और 13 अगस्त को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त (Train Canceled Update)  किया गया है। जानकारी के अनुसार गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित गोविंद नगर-टिनिच-गौर-बभनान के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग के कमीशन के लिए रेलवे विभाग द्वारा नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। रेलवे विभाग द्वारा किए जा रहे नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते तीन दिन कई ट्रेनों को निरस्त (Train Canceled Update)  किया गया है। इसके अलावा 11 और 12 अगस्त को कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन और पुनर्निर्धारण भी किया गया है।  जानकारी के अनुसार इस दौरान गाड़ियों का बभनान/गौर स्टेशन पर अस्थाई रूप से ठहराव नहीं होगा।

देखिए निरस्त की गई ट्रेनों की सूची

रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को चलने वाली 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त (Train Canceled Update)  किया गया है। 11 अगस्त को 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन भी निरस्त रहेगी। 11 व 12 अगस्त को चलने वाली गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी संख्या 55094 और गोंडा-गोरखपुर सवारी और गाड़ी संख्या 55031 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी को निरस्त किया गया है।

इसके अलावा भटनी एवं अयोध्या धाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू ट्रेन और गाड़ी संख्या 55093  55033/55034 गोरखपुर-सीतापुर सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त (Train Canceled Update) रहेगी। वहीं 12 अगस्त को चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15034/15033 लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस के साथ गोंडा से 12 एवं 13 अगस्त को चलने वाली 55032 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी को निरस्त किया गया है। 

यह ट्रेनें भी रहेगी निरस्त

रेलवे विभाग द्वारा जारी की सूचना के अनुसार 11 एवं 12 अगस्त को 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच -गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त (Train Canceled Update)  रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 55071/55072 नकहा जंक्शन-नौतनवा-नकहा जंक्शन से चलने वाली सवारी गाड़ी भी 11 और 12 अगस्त को निरस्त रहेगी। ट्रेनों के निरस्तीकरण से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए रेलवे यात्री रेलवे विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर   भी विजिट कर सकते हैं।