{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Indian Railway : बीकानेर रेलवे मण्डल में तकनीकी काम, जानिए कब कौनसी गाड़ी कहां तक रद्द

 

RNE Bikaner. 

रेलवे द्वारा चूरू-आसलू रेलखण्ड के मध्य तकनीकी कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ऐसे में बीकानेर रेल मंडल में 08 गाड़ियां आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 02 ट्रेनों का रास्ता बदलेगा और 02 ट्रेनों को रीशीड्यूल किया जाएगा। 

ये ट्रेनें प्रारम्भिक स्टेशन से आंशिक रद्द : 
1.गाडी संख्या 54789, रेवाडी-बीकानेर सवारी गाडी रेलसेवा जो दिनांक 11.09.25 को रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह सादुलपुर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
2.गाडी संख्या 54790, बीकानेर-रेवाडी सवारी गाडी रेलसेवा दिनांक 11.09.25 को बीकानेर के स्थान पर सादुलपुर से प्रस्थान करेगी । अर्थात यह रेलसेवा बीकानेर-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3.गाडी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 11.09.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह चूरू तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
4.गाडी संख्या 14892, हिसार-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 12.09.25 को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी । अर्थात यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5.गाडी संख्या 14897, बीकानेर -हिसार रेलसेवा जो दिनांक 11.09.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह चूरू तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
6.गाडी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 12.09.25 को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी । अर्थात यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
7.गाडी संख्या 54604, लुधियाना-चूरू रेलसेवा जो दिनांक 11.09.25 को लुधियाना से प्रस्थान करेगी वह हिसार तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
8.गाडी संख्या 54605, चूरू-लुधियाना सवारी गाडी रेलसेवा दिनांक 12.09.25 को चूरू के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी । अर्थात यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इन गाड़ियों का प्रारम्भिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तित : 
1.गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 10.09.25 को प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया सीकर-चूरू होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग मेें यह रेलसेवा फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर ठहराव करेगी। 
2.गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 10.09.25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग मेें यह रेलसेवा झुंझुनू व लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी
रीशड्यूल रेलसेवाएं : 
1.गाडी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 11.09.25 को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। 
2.गाडी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 11.09.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।