Train Extension : इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का किया विस्तार, अब महम-रोहतक के रास्ते हिसार तक चलेगी
दिल्ली जाने में यात्रियों का एक से डेढ़ घंटा बचेगा, किमी घटेंगे तो किराया भी कम
रेल मंत्रालय ने इंदौर-नई दिल्ली (त्रिसाप्ताहिक) एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 20957/58 के मार्ग में विस्तार को मंजूरी दे दी है। अब यह ट्रेन रोहतक-महम के रास्ते हिसार तक चलेगी। जिससे हिसार और आसपास के इलाकों के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। नई योजना के तहत इंदौर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली यह ट्रेन अब हिसार स्टेशन पर भी रुकेगी। जिससे क्षेत्रवासियों को दिल्ली और इंदौर के बीच सीधी रेल सुविधा का लाभमिलेगा।
इंदौर-नई दिल्ली (त्रिसाप्ताहिक) एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 20957/58 के मार्ग में विस्तार होने से हिसार से दिल्ली की यात्रा में सीधे एक से डेढ़ घंटे की समय बचत होगी। वर्तमान में हिसार से भिवानी के रास्ते दिल्ली जाने में करीब डेढ़ से दो घंटे अधिक लग जाते हैं। नए रूट से ट्रेन का किलोमीटर घटेगा। दिल्ली के रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन का विस्तार यात्रियों की बढ़ती संख्या और क्षेत्र में बढ़ते व्यापार एवं यात्रा के लिहाज से किया गया है। इस विस्तार से न केवल हिसार, बल्कि रोहतक और महम के आसपास के लोगों को भी नई दिल्ली और इंदौर के लिए सीधी ट्रेन सुविधा उपलब्ध होगी।
विभाग को लेटर भेजा जाएगा फिर ट्रेन की टाइमिंग होगी फिक्स
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ रेलवे बोर्ड से ट्रेन संचालन के लिए अनुमति मिली है। उसके बाद उत्तर रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे को भेजा जाएगा।
उसके बाद समय तय किया जाएगा। समय तय होने के बाद ट्रेन को संचालित किया जाएगा। क्षेत्र के व्यापारियों और यात्रियों ने बताया व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।
हांसी-महम रेल मार्ग पर पहली बार चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेन, लोगों को राहत
हांसी-मेहम रेल मार्ग पर पहली बार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होने जा रहा है। अब तक इस रूट पर हांसी से रोहतक के लिए केवल पैसेंजर ट्रेन ही चलती थी, जबकि मालगाड़ियों का आवागमन होता रहा है। एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इससे यात्रा का समय कम होगा और दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों से सीधी व तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। बता दें कि रोहतक-महम रेल लाइन पर फिलहाल दो ट्रेनें चल रहीं हैं उनमें सवारियां बेहद कम होती हैं। इसका मुख्य कारण है ट्रेनों के संचालन का समय सही न होना है।
रेल सेवा से मथुरा और इंदौर जैसे बड़े शहरों से कनेक्ट होगा हिसार
रेलवे मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 20957/58 इंदौर-नई दिल्ली त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस के महम के रास्ते हिसार तक विस्तार को मंजूरी दे दी गई है। इस रेलसेवा से शहर का जुड़ाव मथुरा व इंदौर जैसे बड़े शहरों से होगा। जनता की मांग पर रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन हिसार द्वारा द्वारा निरंतर महम के रास्ते दिल्ली की गाड़ी के लिए प्रयास किए जा रहे थे। इस सुविधा के लिए एसोसिएशन व जनता की तरफ से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व सांसद नवीन जिंदल का आभार प्रकट करते हैं।