{"vars":{"id": "127470:4976"}}

MP को मिली नई रेलवे लाइन की सौगात, मोदी सरकार ने दी 5451 करोड रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी

केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश राज्य इटारसी से महाराष्ट्र राज्य नागपुर तक चौथी रेल लाइन (New Railway project MP) को मंजूरी प्रदान करने के बाद अब इस रेल लाइन को बचाने हेतु तैयारी शुरू होगी। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इटारसी और नागपुर के बीच चौथी रेल लाइन का निर्माण मुंबई और हावड़ा के साथ दिल्ली और चेन्नई को जोड़ने वाले उच्च-घनत्व वाले गलियारे पर रेलवे विभाग द्वारा किया जाएगा। यह चारों दिशाओं (उत्तर दक्षिण-पूर्व पश्चिम) का मिलन बिंदु है।
 

Indian Railway: मध्यप्रदेश राज्य को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। मोदी कैबिनेट द्वारा प्रदेश में नई रेलवे लाइन (New Railway line MP) बिछाने हेतु 5451 करोड़ के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी गई है। केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद अब इस प्रोजेक्ट से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र दो राज्यों को लाभ मिलेगा। को एक और बड़ी सौगात दी है। मध्यप्रदेश के इटारसी से महाराष्ट्र के नागपुर (Itarsi to Nagpur Railway project) तक चौथी रेल लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिलने के बाद रेल यात्रियों का सफर आसान तो होगा ही होगा साथ ही साथ रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे। इसके अलावा इटारसी से नागपुर तक बिछने वाली चौथी रेल लाइन से इस रूट पर ट्रेनों के संचालन  बढ़ने से सीधा फायदा रेल यात्रियों को मिलेगा।

नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा दिल्ली और चेन्नई के साथ-साथ मुंबई और हावड़ा को जोड़ने वाले उच्च-घनत्व वाले गलियारे पर

केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश राज्य इटारसी से महाराष्ट्र राज्य नागपुर तक चौथी रेल लाइन (New Railway project MP) को मंजूरी प्रदान करने के बाद अब इस रेल लाइन को बचाने हेतु तैयारी शुरू होगी। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इटारसी और नागपुर के बीच चौथी रेल लाइन का निर्माण मुंबई और हावड़ा के साथ दिल्ली और चेन्नई को जोड़ने वाले उच्च-घनत्व वाले गलियारे पर रेलवे विभाग द्वारा किया जाएगा। यह चारों दिशाओं (उत्तर दक्षिण-पूर्व पश्चिम) का मिलन बिंदु है।

इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए 5451 करोड़ का यह नया प्रोजेक्ट (New Railway project MP and Maharashtra) मध्यप्रदेश राज्य के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों और महाकालेश्वर को तमिलनाडु के रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग और आंध्र प्रदेश राज्य के श्रीशैलम ज्योतिर्लिंग  से जोड़ेगा। इस रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण होने के बाद यात्रियों को भी बंपर लाभ मिलेगा और साथ ही साथ रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे।