{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New railway line : पंजाब से चंडीगढ़ तक नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, किसानों को मिलेगा मुंह मांगा मुआवजा

पंजाब से चंडीगढ़ तक कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी है
 
 

पंजाब में लगभग दस साल से रुकी हुई रेल परियोजना की नई आस जगी। पंजाब से चंडीगढ़ तक कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी है। हालांकि इस रेलवे लाइन को दस साल पहले घोषणा हुई थी, लेकिन अब तक सिरे नहीं चढ़ी थी, लेकिन अब केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इसकी घोषणा कर दी है।

यह रेलवे लाइन राजपुरा से चंडीगढ़ तक बनेगी और इसकी दूरी 24 किलोमीटर तक होगी। मंत्री ने जानकारी दी कि इस रेलवे लाइन को दो साल में पूरा कर लिया जाएगा और पंजाब से चंडीगढ़ तक बेहतर ट्रेन सुविधा मिलेगी। राजपुरा से चंडीगढ़ से बिछने वाली रेलवे लाइन पर केंद्र सरकार द्वारा 209.99 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।

हालांकि रेलवे लाइन बिछाने के लिए राज्य व केंद्र सरकार दोनों द्वारा राशि खर्च की जाती है, लेकिन इस रेल परियोजना पर अकेले केंद्र सरकार द्वारा ही यह राशि खर्च की जाएगी।  फिलहाल पंजाब का मालवा क्षेत्र के लोगों को चंडीगढ़ तक सीधी रेल की सुविधा नहीं मिलती थी, लेकिन इस रेलवे लाइन के बिछने के बाद पंजाब के मालवा क्षेत्र के लोगों को चंडीगढ़ तक सस्ता रेल सफर मिल जाएगा।

इसके कारण प्रतिदिन रोजगार के सिलसिले में राजधानी चंडीगढ़ में जाने वालों को आसानी होगी। इसके अलावा फिरोजपुर से पट्टी लाइन और तलवंडी साबो तक नई रेलवे लाइन का बिछाई जा रही है। इस परियोजना पर 700 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। 
ट्रैक बनेगा। पूरे पंजाब में 700 करोड़ का काम चल रहा है।

किसानों को मिलेगा मुंह मांगा मुआवजा 

केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि इस रेल प्रोजेक्ट को पूरा करने में किसी प्रकार की अड़चल नहीं आने दी जाएगी। रेलवे को जितनी जमीन की जरूरत होगी, उसको अधिग्रहण किया जाएगा। इसके बदले में किसानों को उनकी डिमांड के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस तरह के प्रोजेक्ट में अड़ंगा डालते है, लेकिन इस बार किसान गुमराह होने वाले नहीं है। उन्होंने पंजाब की सभी राजनीतिक पार्टियों से सहयोग की अपील की है।