Railway line approved : देहरादून-सहारनपुर तक बनेगी नई रेलवे लाइन, सर्वेक्षण का कार्य शुरू
रेलवे विभाग ने एक नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी है। यह रेलवे लाइन सहारनपुर से शाकुंभरी देवी होते हुए देहरादून तक बनेगी।यह रेलवे लाइन 81 किलोमीटर लंबी होगी। नई लाइन के सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी गई है, लेकिन अभी कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। शुक्रवार को दिए गए लिखित उत्तर में उन्होंने कहा कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है।
रेलमंत्री ने बताया कि केरल द्वारा भूमि अधिग्रहण शुरू करने के बाद अंगमाली-सबरीमाला नई लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बैठक में केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से परियोजना की लागत में राज्य की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भूमि अधिग्रहण करने का अनुरोध किया गया था।
अंगमाली-सबरीमाला वाया एरुमेली लाइन परियोजना को 1997-98 में मंजूरी दी गई थी। स्थानीय लोगों द्वारा भूमि अधिग्रहण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, परियोजना के खिलाफ दायर अदालती मामलों और केरल राज्य सरकार से अपर्याप्त समर्थन के कारण इस परियोजना पर आगे काम नहीं बढ़ाया जा सका।