New Special Train : यात्रियों के लिए खुशखबरी! जयपुर से पुणे तक चलेगी दो जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन
रेलवे विभाग की तरफ से त्योहारी सीजन पर ट्रेनों में लगने वाली भीड़ को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच में रेलवे विभाग द्वारा जयपुर से पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है। जहां पर रेलवे विभाग द्वारा जयपुर से पुणे तक दो जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
इससे हजारों यात्रियों को फायदा मिलने वाला है। इन स्पेशल ट्रेन के संचालन से राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के यात्रियों को लाभ मिलने वाला है। दीपावली पर्व निकट आते ही ट्रेनों की टिकट बुकिंग की संख्या बढ़ गई है और अधिकतर ट्रेनों के रुम बुक हो चुके है। इसके कारण यात्रियों को टिकट नहीं मिल रही है।
यात्रियों की समस्या का समाधान करने के लिए रेलवे विभाग की तरफ से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे ने इस रूट पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पुणे-सांगानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से 6 नवंबर तक (कुल 13 ट्रिप) पुणे से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी।
सांगानेर-पुणे द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 7 नवंबर तक (कुल 13 ट्रिप) सांगानेर से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को संचालित होगी। पुणे-सांगानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 7 नवंबर तक (कुल 7 ट्रिप) पुणे से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। सांगानेर-पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 8 नवंबर तक (कुल 7 ट्रिप) सांगानेर से प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।