New Special Train : राजस्थान, हरियाणा के यात्रियों को मिली नई ट्रेन, साबरमती से हरिद्वार तक चलेगी
6 नवंबर तक शुक्रवार व सोमवार को सुबह 7.05 बजे रेवाड़ी से साबरमती जाएगी
रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए साबरमती-हरिद्वार के बीच द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल रेलसेवा का संचालन 15 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल रेलसेवा 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक (07 ट्रिप) साबरमती से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को सुबह 8.50 बजे रवाना होकर रेवाड़ी जंक्शन पर रात्रि 9.38 बजे आगमन व 9.40 बजे प्रस्थान करते हुए गुरुवार व रविवार को सुबह 5.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल रेलसेवा 16 अक्टूबर से 6 नवंबर तक (07 ट्रिप) हरिद्वार से प्रत्येक गुरुवार व रविवार को रात 9.40 बजे रवाना होकर शुक्रवार व सोमवार को सुबह 7 बजे रेवाड़ी जंक्शन पर आगमन व 7.05 बजे प्रस्थान करते हुए शुक्रवार व सोमवार को रात 9.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह रेल सेवा मार्ग में मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जं., अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रुड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 16 थर्ड एसी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।