{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Special Train : ओखा-शकूरबस्ती के बीच हरियाण व राजस्थान होकर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन 

गलता धाम पूजा एसएफ व चंडीगढ़ एसएफ एक्सप्रेस का भोड़वाल माजरी स्टेशन पर होगा ठहराव

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09523, ओखा-शकूरबस्ती सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 23 सितंबर से 25 नवंबर तक (10 ट्रिप) ओखा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.28 बजे रेवाड़ी जंक्शन पर आगमन व 8.30 बजे प्रस्थान करते हुए सुबह 10.35 बजे शकूर बस्ती पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09524, शकूरबस्ती-ओखा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 24 सितंबर से 26 नवंबर तक (10 ट्रिप) शकूर बस्ती से प्रत्येक बुधवार  को दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर रेवाड़ी जंक्शन पर दोपहर 2.48 बजे आगमन व 2.50 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को दोपहर 1.50 बजे ओखा पहुंचेगी। 

यह रेल सेवा मार्ग में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, मेहसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार व 1 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होगे।

गलता धाम पूजा एसएफ व चंडीगढ़ एसएफ एक्सप्रेस का भोड़वाल माजरी स्टेशन पर होगा ठहराव

रेलवे द्वारा 78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी होकर जम्मू तवी-अजमेर के बीच संचालित गलता धाम पूजा एसएफ एक्सप्रेस व बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ के बीच संचालित चंडीगढ़ एसएफ एक्सप्रेस रेल सेवा का 6 अक्टूबर से 7 नवंबर तक भोड़वाल माजरी स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशिकिरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा 6 अक्टूबर से 7 नवंबर तक भोड़वाल माजरी स्टेशन पर मध्यरात्रि 2.20 बजे आगमन एवं 2.22 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा 6 अक्टूबर से 7 नवंबर तक भोड़वाल माजरी स्टेशन पर रात 10.25 बजे आगमन एवं 10.57 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 22451, बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ रेलसेवा 6 अक्टूबर से 7 नवंबर तक भोड़वाल माजरी स्टेशन पर सुबह 11.13 बजे आगमन एवं 11.15 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22452, चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस रेल सेवा 6 अक्टूबर से 7 नवंबर तक भोड़वाल माजरी स्टेशन पर सुबह 7.58 बजे आगमन एवं सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगी।