{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New VandeBharat Train : जयपुर, चंडीगढ़ सहित चार जगह से चलेगी नई वंदेभारत ट्रेन, फ्लाइट जैसी मिलेगी सुविधा 

चंडीगढ़ व जयपुर, गोरखपुर, वाराणसी से चलने वाली ट्रेन का शेड्यूल जारी
 

रेलवे विभाग यात्रियों को चार वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाला है। वंदे भारत ट्रेन को चलाने के लिए चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में वंदेभारत ट्रेन के स्पीलर को तैयार किया जा चुका है। ट्रेन तैयार होते ही रेलवे विभाग ने इनके रुट भी निर्धारित कर दिए है। इन चार वंदेभारत ट्रेन से यात्रियों का सफर सुगम व रफ्तारभरा होने वाला है।

उत्तर रेलवे की तरफ से चंडीगढ़ से उत्तरप्रदेश के इज्जत नगर तक नई वंदेभारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। दूसरी वंदेभारत ट्रेन गोरखपुर से आगरा तक चलेगी। तीसरी वंदेभारत ट्रेन राजस्थान के जयपुर से लखनऊ तक चलेगी।

जबकि चौथी वंदेभारत ट्रेन वाराणसी से जबलपुर तक रुट पर चलेगी। इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है। इन ट्रेनों का सबसे ज्यादा फायदा उत्तरप्रदेश को मिलने वाला है, क्योंकि अधिकतर ट्रेनों का संचालन उत्तरप्रदेश से होगा। 

फ्लाइट-स्टाइल अटेंडेंट बटन होगा 

यात्रियों की डिमांड के अनुसार चार वंदेभारत ट्रेनों को तैयार किया गया है। इन ट्रेनों में फ्लाइट की तरह सुविधाएं मिलने वाली है। इस ट्रेन में टच फ्री बायो वैक्यूम टायलेट की सुविधा मिलेगी। मेट्रो ट्रेन की तरह ही वंदेभारत ट्रेन में सेंसर एक्टिव इंटरकनेक्टिंग दरवाजे लगाए गए है।

इसके अलावा टच-फ्री बायो-वैक्यूम टायलेट और टाक-बैंक यूनिट की सुविधा दी गई है। यात्रियों को अपर सीट पर जाने की परेशानी होती थी, लेकिन इस ट्रेन में यात्रियों की सवुिधा के लिए अपर बर्थ पर जाने के लिए सीढ़ियां और फ्लाइट-स्टाइल अटेंडेंट बटन लगाया गया है। इसके अलावा ट्रेन हादसों से बचाने के लिए टक्कर रोधी प्रणाली 'कवच' और एंटी-क्लाइंबिंग तकनीक भी लगाई गई है। 

चंडीगढ़ से इज्जत नगर वंदेभारत ट्रेन का यह होगा ठहराव 

उत्तर रेलवे की तरफ से चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश के इज्जत नगर तक चलने वाली ट्रेन का रुट व शेड्यूल तैयार लिया है। जहां पर चंडीगढ़ से ट्रेन चलकर पहला ठहराव अंबाला कैंट हो गया। इसके बाद उत्तरप्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद, काठगढ़, काशीपुर, लालकुआं पर ठहराव होने के बाद इज्जत नगर तक जाएगी। 

जयपुर-लखनऊ वंदेभारत ट्रेन का ठहराव 

रेलवे द्वारा जयपुर से लखनऊ तक चलाई जाने रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों का भी निर्धारण कर दिया है। रेलवे के अनुसार यह वंदेभारत ट्रेन जयपुर स्टेशन से चलगी और उसका पहला ठहराव बांदीकुई में होगा। इसके बाद  भरतपुर, आगरा, टुंडला, कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ जाएगी। 

गोरखपुर से आगरा का ठहराव 

रेलवे विभाग के अनुसार गोरखपुर से आगरा तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का ठहराव वाले स्टेशनों का निर्धारण कर दिया है। रेलवे के अनुसार इस ट्रेन का संचालन गोरखपुर से शुरू होगा। इसके बाद वह बाराबांकी में पहला ठहराव हो गया। इसके बाद  मल्होर, ऐशबाग, मानकनगर, कानपुर सेंट्रल होते हुए आगरा के रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी। 

वाराणसी से जबलपुर वंदेभारत का ठहराव 

रेलवे विभाग की तरफ से चौथी वंदेभारत वाराणसी से जबलपुर तक चलाई जाएगी। इसका भी रेलवे द्वारा रुट निर्धारित कर दिया है। यह ट्रेन वाराणसी स्टेशन से चलेगी और पहला ठहराव प्रयागराज में होगा। इसके बाद मानिकपुर होते हुए जबलपुर पहुंचेगी।

1028 यात्री कर सकेंगे सफर 

चार वंदेभारत ट्रेन के संचालन के बाद यात्रियों को आरामदेय सफर मिलने वाला है। ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे। इनमें एसी फर्स्ट क्लास, एसी टू टीयर और एसी थ्री टीयर कोच हैं। इनमें एक साथ 1028 हजार 128 यात्री आरामदेय सफर कर सकेंगे। 180 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार  से यह ट्रेन चलेगी।