पहले से बुक की गई टिकटों पर नहीं देनी होगी अतिरिक्त राशि
Dec 26, 2025, 08:25 IST
RNE Network.
रेल यात्रियों के लिए बढ़ा हुआ किराया आज शुक्रवार से लागू हो जायेगा। रेलवे ने साधारण स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी और प्रथम श्रेणी सामान्य किराए में उपनगरीय क्षेत्रो से बाहर की यात्राओं के लिए प्रति किलोमीटर एक पैसा वृद्धि की है।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 215 किमी तक की द्वितीय श्रेणी साधारण यात्राओं के लिए कोई वृद्धि नहीं होगी। रेलवे ने यह भी कहा है कि शुक्रवार से किराया बढ़ोतरी पहले से बुक टिकटों पर लागू नहीं होगी। भले ही उनकी यात्रा तिथि बाद की हो। लेकिन 26 दिसम्बर से टीटीई या बुकिंग स्टाफ द्वारा जारी किए गए टिकटों पर संशोधित दरें लागू होगी।
इस तरह हुई है बढ़ोतरी:
द्वितीय श्रेणी में यात्रा की दूरी और किराए में बढ़ोतरी
- 216 - 750 किमी---- 5 रुपये
- 751- 1250 किमी---- 10 रुपये
- 1251 - 1750 किमी--- 15 रुपये
- 1751 - 2250 किमी-- 20 रुपये