{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Train news : राजस्थान से होकर निकलने वाली ट्रेनों में मिलेगी आराम से सीट, 46 जोड़ी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई 

रेलवे की अतिरिक्त डिब्बों की सुविधा एक अगस्त से शुरू हो जाएगी और 31 अगस्त तक जारी रहेगी
 
 

अगर आप किसी ट्रेन में टिकट बुक कर रहे थे और उसमें वेटिंग दिखा रहा था तो उस ट्रेन की टिकट को दोबारा से देख ले। क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से होकर निकलने वाली ट्रेनों में सीटों की संख्या को बढ़ा दिया है। त्योहारी सीजन को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से होकर जाने वाली विभिन्न 46 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए है।

इससे इन ट्रेनों में अतिरिक्त सीटों की संख्या बढ़ गई है। रेलवे की अतिरिक्त डिब्बों की सुविधा एक अगस्त से शुरू हो जाएगी और 31 अगस्त तक जारी रहेगी। अगस्त माह में जन्माष्टमी व रक्षाबंधन का त्योहार है। इसलिए इन दिनों में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ट्रेनों में यात्रियों को सीट उपलब्ध नहीं हो पाती है।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए राजस्थान से होकर देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़कर सीटों की संख्या बढ़ाई है। यह सीट सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, चेयरकार और सामान्य श्रेणी के कोच बढ़ाए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ट्रेनों के कोच की संख्या बढ़ाई गई है। इससे यात्रियों को सीट उपलब्ध होने में आसानी होगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाई सीटों की संख्या 

बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस (22471/22472): बीकानेर से 1 अगस्त से 31 अगस्त तक और दिल्ली सराय से 3 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 सेकेंड एसी और 2 थर्ड एसी कोच बढ़ाए जाएंगे।

दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस (20473/20474): दिल्ली सराय से 1 अगस्त से 31 अगस्त और उदयपुर सिटी से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1 सेकेंड एसी और 2 थर्ड एसी कोच जोड़े जाएंगे।

बीकानेर-दादर एक्सप्रेस (14707/14708): बीकानेर से 1 अगस्त से 31 अगस्त और दादर से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1 थर्ड एसी कोच बढ़ाया जाएगा।

उदयपुर सिटी-जयपुर एक्सप्रेस (12991/12992): 1 अगस्त से 31 अगस्त तक 2 सेकेंड सीटिंग और 1 सामान्य श्रेणी कोच की बढ़ोतरी की गई है।

जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी (22977/22978): 1 अगस्त से 31 अगस्त तक 1 थर्ड एसी और 1 फर्स्ट एसी विद सेकेंड एसी कोच बढ़ाया गया है।

अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस (19611/19614 व 19613/19612): दोनों तरफ से 2 अगस्त से 31 अगस्त तक 1-1 स्लीपर कोच अस्थाई रूप से जोड़ा गया है।

मदार-कोलकाता एक्सप्रेस (19608/19607): मदार से 4 अगस्त से 25 अगस्त और कोलकाता से 7 अगस्त से 28 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी कोच जोड़ा गया है।

अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला जन शताब्दी (12065/12066): 1 अगस्त से 30 अगस्त तक 1 एसी चेयरकार और 1 सेकेंड सिटिंग कोच बढ़ाया गया है।

जयपुर-दिल्ली कैंट एक्सप्रेस (19701/19702): जयपुर से 1 अगस्त से 31 अगस्त और दिल्ली कैंट से 3 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 स्लीपर कोच बढ़ाया गया है।

दिल्ली कैंट-बठिंडा इंटरसिटी (20409/20410): 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1 स्लीपर कोच की बढ़ोतरी की गई है।

जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस (14801/14802) और इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (12465/12466): 3 स्लीपर और 2 सामान्य कोच 1 अगस्त से 3 सितंबर तक बढ़ाए जाएंगे।

जयपुर-उदयपुर सिटी पैसेंजर (09721/09722) और उदयपुर सिटी-असारवा पैसेंजर (20987/20988) में भी 1-1 सामान्य कोच बढ़ाया गया है।

जोधपुर से वाराणसी सिटी के लिए चलने वाली तीनों एक्सप्रेस (14854, 14864, 14866): 1 अगस्त से 1 सितंबर तक 1-1 थर्ड एसी कोच बढ़ाया गया है।

अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस (22987/22988): 2 सामान्य श्रेणी डिब्बे बढ़ाए गए हैं।

जोधपुर-दादर एक्सप्रेस (14807/14808) और भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस (20483/20484): 3 थर्ड एसी और 2 स्लीपर कोच अस्थाई रूप से जोड़े गए हैं।

जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस (20485/20486), साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस (20492/20491): 2 स्लीपर और 1 थर्ड एसी कोच की बढ़ोत्तरी हुई है।

श्रीगंगानगर-अंबाला एक्सप्रेस (14735/14736), श्रीगंगानगर-जयपुर (04705/04706), श्रीगंगानगर-बठिंडा (54754, 54756), बठिंडा-धूरी (54766), मदार-रेवाड़ी (19617/19618), रेवाड़ी-फुलेरा (19620/19619, 19622/19621),

रेवाड़ी-हिसार (59632/59631), फुलेरा-जयपुर (59630/59629) और जयपुर-रेवाड़ी (09635/09636) में 5-5 सामान्य श्रेणी के कोच अस्थाई रूप से बढ़ाए गए हैं।

बीकानेर-मिरज एक्सप्रेस (20475/20476) और बीकानेर-बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल (04711/04712) में 1 स्लीपर और 1 थर्ड एसी कोच की बढ़ोतरी हुई है।

श्रीगंगानगर-तिरुच्चिरापल्ली एक्सप्रेस (22497/22498) में 1 थर्ड एसी के कोच जोड़े गए है।

भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली एक्सप्रेस (20481/20482) में 1 स्लीपर कोच जोड़े गए हैं।

जयपुर-दिल्ली सराय डबलडेकर (12985/12986) में 1 एग्जीक्यूटिव चेयरकार कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस (12482/12481) और दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस (14731/14732) में एक-एक स्लीपर कोच बढ़ाए गए हैं।

हिसार-तिरुपति स्पेशल (04717/04718) में थर्ड एसी के एक कोच बढ़ाए गए हैं।

बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस (14717/14718) में एक स्लीपर और एक थर्ड एसी कोच की बढ़ोतरी हुई है।

अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस (12988/12987) में एक फर्स्ट और एक एसी के कोच अस्थाई रूप से बढ़ाए गए हैं।

अजमेर-बांद्रा स्पेशल (09653/09654) और अजमेर-सोलापुर स्पेशल (09627/09628) में एक-एक स्लीपर कोच की बढ़ोतरी हुई है।