{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Train Canceled : घने कोहरे का दिखा असर, उत्तर पश्चिम रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित 

रेलवे विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (गुरु-शनि) ट्रेन
 

सर्दी का मौसम की शुरुआत के साथ ही कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ने लगा है। जहां कोहरे के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है और ट्रेन निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पा रही है। इसी को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा कोहरे को देखते हुए आधा दर्जन ट्रेनों में बड़ा बदलाव  किया गया है।

इन ट्रेनों के संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी आने वाली है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी के मध्य दो ट्रेनों को रद कर दिया है। जबकि इस जोन में चलने वाली चार ट्रेनों के फेरे को घटा दिया है। 

रेलवे विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (गुरु-शनि) ट्रेन 4,6,11,13, 18, 20, 25, 27 दिसम्बर, 1,3,8,10,15,17, 22, 24, 29,31 जनवरी, 5, 7,12,14,19,21,26 व 28 फरवरी को 26 ट्रिप रद्द रहेगी। इसी प्रकार अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (शुक्र व रवि) ट्रेन 5,7,12,14, 19, 21, 26, 28 दिसम्बर, 2, 4,9,11, 16,18,23,25, 30 जनवरी, 1,6, 8,13,15,20, 22, 27 फरवरी व 1 मार्च को (26 ट्रिप) तक रद्द रहेगी

रेलवे विभाग द्वारा इन ट्रेनों के घटा दिए फेरे

रेलवे विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अजमेर-सियालदाह (प्रतिदिन) एक्सप्रेस 2,4,6,9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25,27, 30 दिसम्बर, 1, 3, 6, 8,10,13,15, 17, 20, 22,24,27, 29, 31 जनवरी, 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 व 28 फरवरी को (39 ट्रिप) रद्द रहेगी। ऐसे ही सियालदाह-अजमेर (प्रतिदिन) एक्सप्रेस 3, 5, 7, 10, 12,14, 17, 19,21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर,

2,7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 1,4,6,8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 फरवरी व 1 मार्च को (39 ट्रिप) रद्द रहेगी। डिब्रूगढ़-लालगढ़ (प्रतिदिन) ट्रेन प्रत्येक शनिवार 6,13, 20, 27 दिसम्बर, 3, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 7, 14, 21, 28 फरवरी को (13 ट्रिप) रद्द रहेगी। लालगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 9,16, 23, 30 दिसम्बर, 6, 13, 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17, 24 फरवरी व 1 मार्च को रद्द रहेगी।