{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rail Food : एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के जनरल कोच में यात्रियों को मिलेगा गर्मागर्म खाना, रेलवे ने की शुरुआत 

आइआरसीटीसी ने जनरल कोच में यात्रियों को गरम खाना पहुंचाने की शुरुआत की है
 

एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के जनरल कोच के मुसाफिरों को रेलवे स्टेशनों पर दौड़ते-भागते भोजन लाने और ट्रेन से चढ़ने-उतरने की परेशानी से जल्द छुटकारा मिलेगा। सफर के दौरान जनरल कोच के यात्रियों को गरम खाना मिलेगा। देश के कुछ मंडलों की ट्रेनों में शुरुआत हो गई है। अजमेर सहित विभिन्न मंडल में योजना शुरू होने पर जनरल कोच के यात्रियों को भी रिजर्व कोच की तरह सुविधाएं मिलेगी।

देश में हजारों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं। एसी क्लास में खाने-पीने से लेकर कई सुविधाएं शामिल हैं। जनरल क्लास में ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलती है। इसके चलते रेलवे ने जनरल कोच के यात्रियों को गरम खाना पहुंचाने की योजना शुरू की है।

लखनऊ सहित कुछ मंडलों में शुरू

राजधानी, गतिमान, शताब्दी, वंदे भारत, गरीब रथ जैसी ट्रेनों के कोच एकदूसरे से जुड़े होते हैं। लोग एक से दूसरे कोच में घूम सकते हैं। एक्सप्रेस ट्रेनों में यह सुविधा नहीं है। आइआरसीटीसी ने जनरल कोच में यात्रियों को गरम खाना पहुंचाने की शुरुआत की है।

इसके तहत 80 रुपए में दाल, चावल, सब्जी, रोटी, अचार शामिल किया गया है। चम्मच और नेपकिन भी दिए जा रहे हैं लखनऊ सहित कुछेक मंडलों में इसकी शुरुआत हो चुकी है। वाराणसी, गोरखपुर, झांसी और अन्य मंडल में यह सुविधा शुरू होगी।

योजनान्तर्गत आइआरसीटीसी के वेंडर्स जनरल कोच में जाकर खाना सर्व करेंगे। कुछ बड़े स्टेशनों पर जनरल कोच के सामने टेबल लगाकर खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान के अनुसार मंडल में शुरुआत को लेकर उच्च स्तर पर फैसला होगा।

इन ट्रेनों में हुई शुरुआत

गोमती एक्सप्रेस
श्रीनगर गंगानगर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
कैफियत एक्सप्रेस
अयोध्या एक्सप्रेस
बरौनी-लोनी एक्सप्रेस
दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस