Punjab Special Train : पंजाब से यूपी-बिहार के यात्री आराम से कर पाएंगे सफर, चलाई 2 स्पेशल ट्रेन
त्योहारों के सीजन में यूपी-बिहार के यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बावजूद लुधियाना रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन ने बेहतरीन प्रबंधन दिखाया। करीब 40 ट्रेन टिकट एग्जामिनर्स की मदद से प्लेटफार्म पर यात्रियों की आवाजाही को सटीक तरीके से नियंत्रित किया गया। प्रशासन की सख्त निगरानी और सुव्यवस्थित व्यवस्था के चलते न तो स्टेशन पर अफरा-तफरी हुई और न ही ट्रेनों में किसी तरह की अव्यवस्था देखने को मिली।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वीरवार को जनरल टिकट की 22,000 से ज्यादा टिकटें बिकी, जो त्योहारों में यात्रा की बढ़ती मांग को दर्शाती हैं। वहीं शुक्रवार को लुधियाना स्टेशन से दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। लुधियाना से सुपौल ट्रेन संख्या 04656 सुबह 11:30 बजे रवाना होगी। अगले दिन रात 9 बजे सुपौल पहुंचेगी। काहीं, लुधियाना से पटना ट्रेन संख्या 04664 रात 8:20 बजे प्रस्थान करेगी।
अगले दिन पटना 10 बज कर 40 मिनट पर पहुंचेगी। इन ट्रेनों के साथ ही त्योहमों पर घर लौटने वालों को राहत मिलेगी। वीरवार को भी तीन त्योहार स्पेशल ट्रेनें 05006 अमृतसर से बढ़नी, 04656 लुधियाना से सुपौल और 04660 लुधियाना से कटिहार सफलतापूर्वक चलाई गई। लुधियाना स्टेशन पर भीड़ अपेक्षा से कम रही, जिससे यात्री आराम से अपनी ट्रेनों में सवार हो सके। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफामों पर अतिरिक्त स्टाफ और अनाउंसमेंट टीम भी तैनात की गई थी।
केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने रेलवे स्टेशन का दौरा किया
लुधियाना स्टेशन में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिड्डू ने वीरवार को रेलवे स्टेशन का दौरा भी किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर और स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बिट्ट ने मात्रियों से बातचीत कर उनकी सुविधाओं की जानकारी ली और रेलवे अधिकारियों को साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाए बनाए रखने रखने के निर्देश दिए। वे रेल कर्मियों के काम को देख कर संतुष्ट थे। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि सफर के दौरान ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु देखें तो तुरंत कंट्रोल रूम 138 और 1512 पर शिकायत दर्ज कराएं।