Rail Service Affected : जोधपुर-साबरमती रेल सेवा दो दिन रद्द, यह ट्रेन रहेगी प्रभावित
उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा जारी किए गए नए अपडेट यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। जहां पर रेलवे विभाग की तरफ से ट्रेनों में बड़ा बदलाव किया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर मारवाड़-आउवा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 590 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
यह जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा कि तकनीकी काम चलने के कारण ट्रेन प्रभावित रहेगी। इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले इस रुट से निकलने वाली ट्रेनों का स्टेट्स की जांच कर ले, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो।
रेलवे की यह ट्रेन रहेगी प्रभावित
रेलवे अधिकारियों की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार ट्रेन प्रभावित रहेगी। रेलवे के ब्लाक के चलते गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेल सेवा 23 नवंबर को रद्द रहेगी। इस दिन यात्रियों को दूसरे वाहन का प्रयोग करना होग। इसी तरह गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेल सेवा 24 नवबर को रद्द रहेगी।
रेगुलेट रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेल सेवा 23 नवबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह अजमेर-मारवाड जंक्शन के मध्य एक घंटे रेगुलेट रहेगी।
गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेल सेवा 23 नवंबर को साबरमती से प्रस्थान करेगी, वह पालनपुर-मारवाड जंक्शन के मध्य 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।