{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rail ticket rules changed : यात्रीगण ध्यान दे, रेल विभाग ने टिकट आरक्षण की प्रक्रिया में किया बदलाव

आरक्षण चार्ट 8 से 10 घंटे पहले होगा तैयार, यात्रियों को होगी आसानी
 

रेलवे बोर्ड ने अब ट्रेनों के प्रथम आरक्षण चार्ट की तैयारी और आपातकालीन कोटा जारी करने की प्रक्रिया में संशोधन किया है। यह कदम यात्रियों को सुविधा देने और आरक्षण प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाने के लिए उठाया गया है। नई व्यवस्था 19 दिसंबर 2025 से लागू हो गई।

संशोधित निर्देशों के अनुसार अब चार्ट कम से कम 8 घंटे पूर्व और आवश्यकता पड़ने पर 10 घंटे पूर्व तैयार किए जाएंगे। इसमें दो श्रेणियां बनाई गई हैं। इनमें जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय 05:01 बजे से 14:00 बजे के बीच है, उनके आरक्षण चार्ट पूर्व दिवस रात 20:00 बजे तक तैयार कर दिए जाएंगे। जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय 14:01 बजे से 23:59 बजे और 00:00 बजे से 05:00 बजे के बीच है, उनके चार्ट प्रस्थान समय से 10 घंटे पूर्व तैयार होंगे।

आपातकालीन कोटा में आवेदन समय-सीमा

कोटा अब तय समय पर ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके तहत कार्य दिवसों में उसी दिन के लिए 11:00 बजे तक, अगले दिन के लिए 14:00 बजे तक आवेदन स्वीकार होंगे। उसी दिन या अगले दिन के लिए आवेदन 10:00 से 12:00 बजे तक किए जा सकते हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव यात्रियों को आरक्षण और आपातकालीन कोटा सुविधा में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।