Railway News : बीकानेर- प्रयागराज एकतरफा स्पेशल रेल सेवा का संचालन
Sep 16, 2025, 17:17 IST
RNE BIKANER .
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर- प्रयागराज एक तरफा स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04719, बीकानेर- प्रयागराज एक तरफा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 16.09.25 को 01 ट्रिप बीकानेर से 20.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.40 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
यह रेल सेवा मार्ग में श्री डूंगरगढ़, राजलदेसर, चूरू, सीकर , रींगस ,ढेर का बालाजी, जयपुर, जयपुर गांधीनगर, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा व गोविंदपुरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेल सेवा में 01 फर्स्ट मय सेकंड एसी, 02 सेकंड एसी, 04 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनामी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी,01 पावर कार व 01 गार्ड डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।