{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Railway News : डेगाना-फुलेरा रेलखण्ड पर होने वाल ब्लॉक स्थगित, ये 06 ट्रेनें अब यथावत चलेगी

 

RNE Bikaner-Jaipur.

रेलवे द्वारा जोधपुर मण्डल पर डेगाना-फुलेरा रेलखण्ड पर गच्छीपुरा-डेगाना स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 60 पर आयूबी निर्माण कार्य हेतु लिया जाने वाला ब्लॉक अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया है। ऐसे में जिन ट्रेनों एक प्रभावित होने की जानकारी पूर्व में दी गई थी वह अब प्रभावी नहीं रहेगी। मतलब यह कि अब ये ट्रेनें पहले की तरह ही अपने टाइम टेबल अनुसार चलेगी।
 

ये रेल सेवाएं रीस्टोर रहेगी : 
1. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा जो दिनांक 06.10.25 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 05.10.25 को भोपाल से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 14863, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 05.10.25 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 06.10.25 को सूरतगढ से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 06.10.25 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 06.10.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।