{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Railway News : यात्रीगण कृप्या ध्यान दे, इन सुपरफास्ट ट्रेनों में नहीं सीट खाली, वेटिंग 342 तक पहुंची 

गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस और त्रिपुरा सुंदरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में 28 अक्टूबर तक की सारी सीटें फुल हो चुकी हैं। गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 100 से अधिक वेटिंग चल रही है।
 

त्योहारी सीजन में एक ओर लोग घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी ओर रेलवे की सबसे बड़ी चुनौती यात्रियों को कन्फर्म सीट दिलाना बन गई है। हालात यह हैं कि गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस और त्रिपुरा सुंदरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में 28 अक्टूबर तक की सारी सीटें फुल हो चुकी हैं।

गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 100 से अधिक वेटिंग चल रही है। वहीं थर्ड एसी में 8 अक्टूबर के बाद से सारी सीटें फुल हो चुकी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 17 अक्टूबर को थर्ड एसी में 204 और 18 अक्टूबर को थर्ड एसी में 342 वेटिंग चल रही हैं। त्रिपुरा सुंदरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्लीपर में 128 और थर्ड एसी में 110 वेटिंग चल रही है।

गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूर्वांचल के लाखों यात्रियों की पहली पसंद है, उसमें वेटिंग होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडेगा। वहीं स्लीपर क्लास की बुकिंग कराने वाले रामचन्द्र ने बताया कि गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन दो दिन से टिकट नहीं मिल रही है।

इसी तरह त्रिपुरा सुंदरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो उत्तर-पूर्व भारत से दिल्ली और राजस्थान तक कनेक्टिविटी देती है, उसमें वेटिंग अधिक हो गई है। त्योहार पर पूर्वोत्तर से उत्तर भारत आने-जाने वालों की भारी भीड़ के चलते सीटें नहीं मिल पा रही है।