{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Railway News : Surat Railway Station पर पुनर्विकास कार्य के कारण प्रभावित रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी

 

RNE JAIPUR.

पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन पर प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण फेज 2 कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण प्रभावित रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कारण से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं का उधना के स्थान पर सूरत स्टेशन पर ठहराव रीस्टोर किया जा रहा है। 
1. गाडी संख्या 20824, अजमेर-पुरी रेलसेवा जो दिनांक 09.10.25 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सूरत स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.15 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 20664, जोधपुर-ताम्बरम् रेलसेवा जो दिनांक 14.10.25 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सूरत स्टेशन पर 11.40 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 22738, हिसार-सिकन्दराबाद रेल सेवा जो हिसार से दिनांक 10.10.25 से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सूरत स्टेशन पर 11.40 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 22724, श्रीगंगानगर-नान्देड एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.10.25 से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह सूरत स्टेशन पर 11.40 बजे आगमन व 11.50 बजे प्रस्थान करेगी।
5. गाडी संख्या 20823, पुरी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 09.10.25 से पुरी से प्रस्थान करेगी वह सूरत स्टेशन पर 05.42 बजे आगमन व 05.52 बजे प्रस्थान करेगी।
6. गाडी संख्या 22663, ताम्बरम्-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 11.10.25 से ताम्बरम् से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सूरत स्टेशन पर 19.32 बजे आगमन व 19.35 बजे प्रस्थान करेगी।
7. गाडी संख्या 22737, सिकन्दराबाद-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 14.10.25 से सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सूरत स्टेशन पर 19.32 बजे आगमन व 19.35 बजे प्रस्थान करेगी।
8. गाडी संख्या 22723, नान्देड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 16.10.25 से नान्देड से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा सूरत स्टेशन पर 19.55 बजे आगमन व 20.00 बजे प्रस्थान करेगी।
नोट :   उपरोक्त रेलसेवाएं दिनांक 10.10.25 से आगामी आदेषों तक उधना के स्थान पर सूरत स्टेशन पर उपरोक्तानुसार ठहराव करेगी।