Railway rules : रेलवे टिकट बुकिंग नियमों करेगा बदलाव, अब बदली जा सकती है यात्रा तिथि
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग ने टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। जहां पर टिकट बुकिंग के नियमों को बदल दिया है और अगर एक बार टिकट बुक हो गई और आपका प्लान बदल गया है तो आप टिकट बुकिंग की तिथि को भी बदल सकते है। इसके लिए रेलवे विभाग की तरफ से विचार किया जा रहा है।
भारतीय रेलवे आनलाइन बुक टिकटों पर भी यात्रा तिथि बदलने की व्यवस्था लागू करने पर विचार कर रहा है। फिलहाल यह सुविधा केवल काउंटर से लिए गए टिकटों तक सीमित है, लेकिन रेलवे की एक टीम ने इस पर अध्ययन शुरू कर दिया है और यदि इसे न्यायसंगत पाया गया तो नई व्यवस्था जनवरी 2026 से लागू की जा सकती है।
रेलवे के वर्तमान नियमों के अनुसार आनलाइन बुक टिकट की तिथि बदलने के लिए यात्रियों को पहले टिकट कैंसिल करना होता है और फिर नई तिथि के लिए दोबारा आरक्षण कराना होता है। टिकट कैंसिल पर लागू शर्तों के मुताबिक ट्रेन के तय समय से 48 से 12 घंटे पहले तक कैंसिल कराने पर कुल किराये का 25 प्रतिशत कटता है, जबकि चार्ट बनने के बाद कैंसिल कराने पर रिफंड नहीं मिलता।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मौजूदा व्यवस्था को यात्री हित के अनुरूप नहीं माना है और इस नियम को न्यायसंगत बनाने के निर्देश दिए हैं।
अभी यह सुविधा केवल काउंटर से लिए गए टिकटों तक सीमित है, तिथि आगे-पीछे करने का विकल्प मिलेगा, पर यह पूरी तरह सीट की उपलब्धता पर निर्भर होगा।
यदि चुनी गई नई तारीख पर टिकट की कीमत अधिक होगी तो यात्रियों को अंतर राशि अतिरिक्त चुकानी पड़ेगी। नई तिथि पर कंफर्म सीट मिलने की गारंटी नहीं होगी। सीट उपलब्ध होने पर ही टिकट कंफर्म माना जाएगा। वहीं शुल्क कटौती के मामले में संभव है कि आनलाइन टिकट पर भी मौजूदा काउंटर टिकट नियम ही प्रभावी रखा जाए।