Railway Update : यात्री कृपया ध्यान दे, अब यह ट्रेन कोटा रेलवे स्टेशन की बजाए सोगरिया से चलेंगी
कोटा जंक्शन पर पुनर्विकास कार्य किए जाने के कारण में प्लेटफार्म संख्या 2 पर 10 सितंबर से चार अक्टूबर तक 25 दिन की अवधि में कुछ गाड़ियों के संचालन में आंशिक परिवर्तन एवं मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 11604 बीना-कोटा एक्सप्रेस 10 सितबर से 4 अक्टूबर, गाड़ी संख्या 61621 कोटा-सवाई माधोपुर मेमू 10 सितबर से 4 अक्टूबर, गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस 9 सितबर से 3 अक्टूबर, गाड़ी संख्या 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस 10 सितबर से 4 अक्टूबर, गाड़ी संख्या 61634 बीना-कोटा मेमू 10 सितबर से 4 अक्टूबर तक कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन से ही चलेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग बदला
गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 10 सितबर से 3 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय सोगरिया-कोटा चंबल केबिन-गुड़ला मार्ग से संचालित होगी। ट्रेन सोगरिया स्टेशन पर मध्यरात्रि 2.10 बजे आएगी और 2.20 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 10 सितबर से 4 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय गुड़ला-कोटा चंबल केबिन-सोगरिया मार्ग से संचालित होगी। ट्रेन सोगरिया स्टेशन पर रात 11.30 बजे आएगी और 11.40 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 10 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय सोगरिया-कोटा चंबल केबिन-गुड़ला मार्ग से संचालित होगी। ट्रेन सोगरिया स्टेशन पर सुबह 6.35 बजे आएगी और 6.45 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस 10 सितबर से 4 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय गुड़ला-कोटा चंबल केबिन-सोगरिया मार्ग से संचालित होगी। ट्रेन सोगरिया स्टेशन पर 9.50 बजे आएगी और 10 बजे प्रस्थान करेगी।