{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New overbridge : रेलवे हरियाणा के इस शहर मे बनाएगा नया ओवरब्रिज, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत खर्च होंगे 7.08 करोड़

रेलवे विभाग ने हरियाणा के चरखी दादरी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाने की सौगात दी है। यह रेलवे स्टेशन बीकानेर रेल मंडल के अंतर्गत आता है। बीकानेर मंडल प्रबंधक द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर-पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर हो रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया।
 

रेलवे विभाग ने हरियाणा के चरखी दादरी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाने की सौगात दी है। यह रेलवे स्टेशन बीकानेर रेल मंडल के अंतर्गत आता है। बीकानेर मंडल प्रबंधक द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर-पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर हो रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से चल रहा है, इसके अंतर्गत स्टेशन मंडल रेल प्रबंधक ने अपने दौरे में चरखी दादरी स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने 13.61 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

स्टेशन पर 7.08 करोड़ रुपए की लागत से 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा। दौरे के दौरान स्टेशन पर हो रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन कक्ष, बुकिंग ऑफिस आदि का निरीक्षण कर विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए। स्टेशन पर होने वाले कार्य का लगभग 95 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है, शेष कार्य तीव्र गति से पूरा किया जाएगा।

दिव्यांगजनों के लिए होगी विशेष सुविधा

रेलवे स्टेशन पर इन सभी सुविधाओं का दिव्यांगजनों तक पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त साइनेज भी लगाया जाएगा। इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्प्ले बोर्ड, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े

मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकसित होने से यात्रियों को अनेक आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। आवागमन सुगम होगा व व्यापारी वर्ग को भी सीधा लाभ प्राप्त होगा। 

व्यापारी वर्ग को मिलेगा लाभ

रेलवे स्टेशन के विकसित होने के बाद स्थानीय कारीगर व मजदूरों को रोजगार मिला है, जिससे उनकी आय भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि स्टेशनों के पुनर्विकसित होने से पर्यटन, स्थानीय हस्तशिल्प कला आदि को बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्र की लोकप्रियता बढ़ेगी व साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।