{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Luni Train Stop : राजस्थान के लूणी स्टेशन पर आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना से हुई सीधी कनेक्टिविटी, 18 ट्रेनों का होगा ठहराव 

हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश, यूपी से भी इन ट्रेनों का रुट है। इसलिए इन राज्यों से भी सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।
 

राजस्थान के जोधपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले लूणी जंक्शन स्टेशन की अब दक्षिण भारत के राज्यों से सीधी कनेक्टिविटी हो गई है। लूणी जंक्शन स्टेशन पर रेलवे ने लंबी दूरी की 18 ट्रेनों का ठहराव को मंजूरी दी है। इससे लूणी जंक्शन स्टेशन की आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु को जाने वाली एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव होना शुरू हो गया है।

लूणी जंक्शन स्टेशन के ठहराव से जहां इस शहर के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा, वहीं पास के लगते हुए जिले समदड़ी, भीलड़ी और बाड़मेर जिले के यात्रियों को भी लंबी दूरी की ट्रेन लेने के लिए दूरी नहीं जाना पड़ेगा और लूणी जंक्शन स्टेशन से ही ट्रेन मिल जाएगी। लूणी जंक्शन स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों को ठहराव के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी, लेकिन जिले के यात्रियों को दक्षिण भारत से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

जहां  दक्षिण भारत से कनेक्टिविटी होगी, वहीं हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश, यूपी से भी इन ट्रेनों का रुट है। इसलिए इन राज्यों से भी सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। रेलवे ने लूणी जंक्शन स्टेशन पर नौ जोड़ी ट्रेन की ठहराव की मंजूरी दी गई है। इसमें आठ ट्रेन साप्ताहिक है और एक ट्रेन प्रतिदिन चलने वाली है। 

23 अगस्त से लूणी जंक्शन स्टेशन पर इन ट्रेनों का होगा ठहराव 

रेलवे विभाग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार लूणी जंक्शन स्टेशन पर 23 अगस्त यानी शुक्रवार से तीन साप्ताहिक ट्रेनों का ठहराव हो जाएगा। इसमें साप्ताहिक ट्रेन संख्या 16312 तिरुवनंतपुरम-श्रीगंगानगर कोचुवेली का ठहराव होगा। यह ट्रेन लूणी जंक्शन स्टेशन पर दोपहर 2:38 बजे पहुंच जाएगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 2:40 बजे आगे के लिए रवाना होगी।

इसी तरह साप्ताहिक ट्रेन संख्या 22663 तांबरम-जोधपुर सुपरफास्ट का ठहराव भी लूणी जंक्शन स्टेशन पर होगा। यह ट्रेन 23 अगस्त सुबह 7:06 बजे लूणी जंक्शन स्टेशन पर पहुंच जाएग और यह 7:09 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी। इसी तरह जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट का ठहराव भी अब प्रतिदिन होगा।

यह ट्रेन रात्रि 00:06 बजे लूणी रेलवे जंक्शन पर पहुंच जाएगी और दो मिनट के ठहराव के बाद रात 00:08 बजे रवाना होगी। रेलवे विभाग के अनुसार लूणी जंक्शन स्टेशन पर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 22473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस का ठहराव 25 अगस्त से शुरू होगा। यह ट्रेन रात 8:39 बजे लूणी स्टेशन पहुंचेगी और 8:42 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी। 

लूणी जंक्शन स्टेशन पर पहले शुरू हो चुका है इन ट्रेनों का ठहराव 

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि लूणी जंक्शन स्टेशन पर कई ट्रेनों का पहले ही ठहराव हो चुका है। इसमें ट्रेन 19223/19224 साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस शामिल है। यह ट्रेन साबरमती से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन शाम 5:56 बजे लूणी जंक्शन स्टेशन पहुंचती है। 5:58 बजे अगले स्टेशन के लिए रवाना होती है।

इसी तरह जम्मूतवी से वापसी में साबरमती जाने वाली ट्रेन सुबह 5:22 बजे आगमन और 5:24 बजे रवाना होती है। इसके अलावा लूणी जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन संख्या 16533/16534 भगत की कोठी-बेंगलुरु-भगत की कोठी, ट्रेन संख्या 16587/16588 यशवंतपुर-बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22737/22738 सिकंदराबाद-हिसार-सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट, ट्रेन संख्या 22915/22916 बांद्रा टर्मिनस-हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक का ठहराव होना शुरू हो चुका है।