{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan train cancellation : हरियाणा से होकर राजस्थान जाने वाली छह ट्रेन 15 फरवरी तक रद 

राजस्थान की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण समाचार है। रेलवे विभाग ने छह ट्रेनों को 15 फरवरी तक रद कर दिया है।
 

राजस्थान की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण समाचार है। रेलवे विभाग ने छह ट्रेनों को 15 फरवरी तक रद कर दिया है। इस दौरान यात्रियों को दूसरी ट्रेन के माध्यम से सफर करना होगा। इससे सबसे ज्यादा खाटूश्याम, बालाजी दर्शन करने जाने वाले यात्री प्रभावित होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड के मध्य अटेली, मिर्जापुर बाछोद व नारनौल स्टेशनों पर - दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।

इसके चलते रेवाड़ी होकर जाने वाली फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस, रेवाड़ी- मदार एक्सप्रेस, जयपुर भिवानी एक्सप्रेस व रेवाड़ी रींगस एक्सप्रेस 18 जनवरी से रद्द रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 19621, फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस रेलसेवा 18 जनवरी से 15 फरवरी तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस रेलसेवा 18 जनवरी से 15 फरवरी तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल रेलसेवा 18 से 31 जनवरी तक (14 ट्रिप) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 18 से 31 जनवरी तक (14 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी रींगस स्पेशल रेलसेवा 18 जनवरी, 23 से 26 जनवरी, 29 व 31 जनवरी को (07 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 18 जनवरी, 23 से 26 जनवरी, 29 व 31 जनवरी को (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।