{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajdhani Express : साबरमती-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव 

रेलवे की ओर से मेहसाणा-पालनपुर के मध्य स्पीड अप होने के कारण गाड़ी संख्या 12957, साबरमती-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस रेल सेवा मार्ग के साबरमती व मेहसाणा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
 

रेलवे की ओर से मेहसाणा-पालनपुर के मध्य स्पीड अप होने के कारण गाड़ी संख्या 12957, साबरमती-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस रेल सेवा मार्ग के साबरमती व मेहसाणा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुय जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 12957, साबरमती-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस रेल सेवा 25 नवंबर से साबरमती से परिवर्तित समय 19.20 बजे प्रस्थान कर मेहसाणा स्टेशन पर परिवर्तित समय 20.3 बजे आगमन व 20.5 बजे प्रस्थान करेगी।

पालनपुर-अहमदाबाद रेलखंड पर तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर-साबरमती रेल सेवा री-शेड्यूल रहेगी। तकनीकी कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संया 20485, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस रेल सेवा 23 नवबर को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।