{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Railway recruitment : राजस्थान व हरियाणा के केंद्रों पर होगी रेलवे की अंडर ग्रेजुएट पदों की भर्ती परीक्षा, शेड्यूल जारी  

परीक्षा सात अगस्त से इन परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो जाएगी और सात सितंबर तक यानी 19 दिन लगातार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा
 

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से निकाली गई एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए परीक्षाओं के आयोजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इन पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान व हरियाणा में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसमें 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए है और प्रतिदिन 35 हजार से अधिक अभ्यार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे।

यह परीक्षा सात अगस्त से इन परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो जाएगी और सात सितंबर तक यानी 19 दिन लगातार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।  रेलवे विभाग द्वारा राजस्थान के अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, अलवर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए है। जहां पर परीक्षा को कड़ी सुरक्षा के बीच में आयोजित किया जाएगा। 

तीन पारियों में होगी परीक्षा

परीक्षा प्रतिदिन तीन पारियों में होगी। परीक्षा ठीक उसी तरह से कराई जाएगी, जिस तरह से एनटीपीसी ग्रेजुएट पदों के लिए हुई थी। यानी सुबह 7:30 से शाम 6 बजे तक तीन पारियों में परीक्षा होगी।

35 हजार से अधिक अभ्यर्थी रोजाना बुलाए जाएंगे

ग्रेजुएट्स सीबीटी की तुलना में प्रति पारी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ सकती है। माना जा रहा है कि करीब 12 हजार अभ्यर्थी प्रति पारी में बुलाए जा सकते हैं। परीक्षा केंद्रों पर नकल की रोकथाम और डमी कैंडिडेट्स पर लगान कसने के लिए अभ्यर्थियों का आधार ऑथेंटिकेशन कराया जाएगा।

इसलिए आरआरबी ने पहले ही कहा है कि अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड चैक करा लें, उसकी सारी जानकारियां सही हैं और वह सक्रिय है। यदि कोई तकनीकी समस्या होगी तो परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय परेशानी हो सकती है। परीक्षा केंद्र पर आधार सत्यापन के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।