{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Special train : कटड़ा से जबलपुर के बीच रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, पांच राज्यों से होकर निकलेगी ट्रेन 

अमरनाथ यात्रा को लेकर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है
 

रेलवे विभाग लगातार नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है, वहीं कई ट्रेनों का विस्तार कर रहा है। रेलवे विभाग उन रुट पर फोकस कर रहा है जहां पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है और अधिकतर ट्रेन क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर चल रही है। इसमें अधिकतर स्टेशन धार्मिक स्थल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ ज्यादा रहती है। 

पठानकोट उत्तर रेलवे की ओर से अमरनाथ यात्रा को लेकर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 4 से 11 अगस्त के बीच हर सोमवार को ट्रेन संख्या 01707 जबलपुर से सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर चलकर शाम को 6 बजे कटड़ा पहुंचेगी। वापसी पर 5 से 12 अगस्त को हर मंगलवार को ट्रेन संख्या 07708 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 9 बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी। 

इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव 

रेलवे विभाग के अनुसार ट्रेन का संचालन जबलपुर रेलवे स्टेशन व कटड़ा रेलवे स्टेशन से होगा। जहां पर कई राज्यों के रेलवे स्टेशन से होते हुए अपने गतंव्य तक पहुंचेंगी। इस दौरान बीच में आने वाले राज्यों के यात्रियों को भी इस ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। रेलवे विभाग के अनुसार यह ट्रेन रास्ते में में ट्रेन कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, अलवर जंक्शन,

रेवाड़ी जंक्शन, झज्जर, रोहतक जंक्शन, जाखल जंक्शन, धूरी जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मूतवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इसके कारण मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर राज्य के यात्रियों को ट्रेन की सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन सुपरफास्ट होगी और इन राज्यों के मुख्य रेलवे स्टेशनों पर ही इसका ठहराव होगा।