Amritsar Special Train : अमृतसर और कटिहार के बीच चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, जारी हुई समयसारणी
त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे अमृतसर-कटिहार के बीच स्पेशल ट्रेन बलाएगा। ये ट्रेन अमृतसर से कटिहार के लिए हर बुधवार और कटिहार से अमृतसर के लिए हर शुक्रवार को रखना होगी। ट्रेन का संचालन अमृतसर से 17 सितंबर से 5 नवंबर तक और कटिहार से 19 सितंबर से 7 नवंबर तक किया जाएगा। हालांकि, अमृतसर से चलने वाली ट्रेन का 24 सितंबर और कटिहार से चलने वाली ट्रेन 26 सितंबर को रवाना नहीं होगी।
इस फैसले से बिहार और पंजाब के बीच सफर करने वाले यात्रियों को सीट पर बैठकर गहत्रा करने का मौका मिलेगा। सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि त्योहारों के दौरान सबसे ज्यादा दबाव ट्रेनों पर ही होता है। इसी को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे, ताकि हर श्रेणी के यात्री आरामदायक सफर कर सकें।
यहां होगा ठहराव्क ये स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से कुल 31 स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें प्रमुख स्टेशन हैं कटिहार, पूर्णिया जंक्शन, अररिया कोर्ट, फोर्बेसगंज, निर्मली, सीतामढ़ी, स्स्सौल, गोरखपुर, बस्ती, गोवर, सीतपुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुख्दाबाद, लवकर, रुड़की, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, जालंधर सिटी, व्यास और अमृतसर शामिल हैं।
लेट रही चल रही ट्रेन
पिछले 4 दिन से यात्रियों को 6 से 7 घंटे तक इंतजार कराने वाली ट्रेनें अब 1 से 2 घंटे ही देरी से चल रही हैं। बारिश का असर कम होने से वीरवार को अम्बाला कैंट जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार नजर आया। वीरवार को अम्बाला से गुजरने वाली 11 ट्रेनें लेट और 13 रद्द रही। हालांकि, जम्मूतवी एक्सप्रेस यात्रियों की परीक्षा लेती रही और यह 9:03 घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
ये ट्रेनें रहीं रह
12414 पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12470 कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 14661 शालीमार मलानी एक्सप्रेस, 22461 श्री शशक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 14609 हेमकुंड एक्सप्रेस, 22440 नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, 12474 सर्वोदय सुपरफास्ट एक्स्प्रेस, 14521 अम्बाला ट इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14612 गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, 22477 श्री माता वैष्णो देवी कटड़झ वंदे भारत एक्सप्रेस, 22478 नई दिल्ली वंदे भारत एक्स्प्रेस, 22705 जम्मू तभी हमसफर एक्सप्रेस व 20847 शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस।