{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Sikar Special Train : सीकर से लखनऊ तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, जारी हुई समयसारणी

रेलवे विभाग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार 21 सितंबर को ट्रेन संख्या 04208 सीकर स्टेशन से सुबह 7.15 बजे रवाना होगी, जो विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव करते हुए रात को 10.45 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी
 

रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए सीकर से लखनऊ तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। यह ट्रेन त्योहारी सीजन को देखते हुए हुए किया है। यह ट्रेन अप व डाउन दोनों साइड में चलेगी और यात्रियों को इसका सीधा फायदा मिलने वाला है। रेलवे विभाग द्वारा सीकर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। रेलवे विभाग के अनुसार इस ट्रेन का संचालन 21 सितंबर से होगा और 30 सितंबर तक लगातार जारी रहेगा।

इस दौरान यह ट्रेन प्रतिदिन अप व डाउन करेगी। इससे हजारों यात्रियों को फायदा होने वाला है। रेलवे विभाग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार 21 सितंबर को ट्रेन संख्या 04208 सीकर स्टेशन से सुबह 7.15 बजे रवाना होगी, जो विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव करते हुए रात को 10.45 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह लखनऊ रेलवे स्टेशन से 21 सितंबर को ट्रेन संख्या 04207 लखनऊ से प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी और वह ट्रेन सीकर रेलवे स्टेशन पर अगले दिन सुबह 4.15 बजे सीकर स्टेशन पर पहुंचेगी।

आपको बता दे कि इस ट्रेन के संचालन के लिए पिछले दिनों पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। जहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्री से सीकर से लखनऊ तक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी। इस पर रेलवे विभाग ने इस ट्रेन की मंजूरी दे दी। इससे प्रतिदिन हजारों यात्रियों को फायदा मिलने वाला है। 

सीकर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव 

रेलवे विभाग की तरफ से सीकर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन के शेड्यूल में ठहराव निर्धारित कर दिए है। हालांकि यह ट्रेन 21 सितंबर से शुरू होगी। रेलवे विभाग के शेड्यूल के अनुसार सीकर लखनऊ स्पेशल ट्रेन रींगस, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, ईदगाह, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल और उन्नाव स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 18 साधारण डिब्बे व दो स्लीपर डिब्बों की सुविधा होगी। इस ट्रेन की स्पीड 43 से 44 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।