{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Special train : जयपुर से अयोध्या तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत 

स्पेशल ट्रेन गुजरात के भावनगर रेलवे जंक्शन से चलेगी और राजस्थान के जयपुर से होते हुए उत्तरप्रदेश स्थित अयोध्या जाएगी
 

रेलवे विभाग ने राजस्थान व गुजरात के भगवान श्रीराम के भक्तों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। रेलवे विभाग की तरफ से इस स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। स्पेशल ट्रेन गुजरात के भावनगर रेलवे जंक्शन से चलेगी और राजस्थान के जयपुर से होते हुए उत्तरप्रदेश स्थित अयोध्या जाएगी।

गुजरात व राजस्थान से भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाते है। इसके कारण इस तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है। रेलवे ने लोगों की मांग को देखते हुए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। 

भावनगर से रवाना हुई ट्रेन 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रविवार को ट्रेन का संचालन हो गया। यह ट्रेन भावनगर से सुबह 10:45 बजे रवाना हुई, जो देर रात 1 बजे जयपुर गुजरी और सोमवार दोपहर 3:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। नियमित ट्रेन भावनगर से 11 अगस्त (सोमवार) को दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी और मंगलवार अल सुबह 4 बजे जयपुर और शाम 6:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन 12 अगस्त (मंगलवार) को अयोध्या से रात 10:30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन बुधवार को दोपहर 1:20 बजे जयपुर और गुरुवार को अल सुबह 4:45 बजे भावनगर पहुंचेगी। इसके बाद जयपुर से मंगलवार को अयोध्या के लिए गरीब नवाज के अलावा ये ट्रेन भी उपलब्ध होगी। वेस्टर्न रेलवे ने ट्रेन में टिकट बुकिंग शुरू कर दी है, लेकिन अभी नॉर्दन रेलवे ने वापसी में ट्रेन में टिकट बुकिंग शुरू नहीं की है।