{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Train canceled : बाढ़ के चलते रेलवे ने 22 ट्रेनों को किया रद्द, रेलवे ने हेल्पलाइन डेस्क बनाए, रद्द ट्रेनों की देखे लिस्ट

रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस एप पर संपर्क करें। इसके अलावा सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क लगाए हैं। जिस पर हर समय एक रेलवे कर्मचारी तैनात रहेगा और रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को जानकारी दे रहे है।

 

जम्मूतवी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच ब्यास नदी की सहायक चक्की नदी में मिट्टी कटाव और अचानक बाढ़ के कारण कठुआ-माधोपुर, पंजाब के बीच रेल यातायात स्थगित कर दिया गया है, जिसके चलते 28 अगस्त को लंबी दूरी की 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह ट्रेन उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा के विभिन्न रुट से होते हुए जम्मू तक जाती हैं।

दूसरी ओर 27 अगस्त को 65 ट्रेनें रद्द, 3 ट्रेनों का आंशिक रद्द, 1 ट्रेन का आंशिक पुनर्स्थापन, 5 ट्रेनों का पूर्ण पुनर्स्थापन, 3 ट्रेनों का पुनर्स्थापन, शॉर्ट-ओरिजिनेशन व 46 ट्रेनों का शॉर्ट-टर्मिनेशन किया गया। बता दें कि जम्मूतवी से बाड़ी ब्राह्मण रेलवे स्टेशन पर अधिक लैंड स्लाइड होने के कारण रेलवे लाइन प्रभावित हो गई है।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस एप पर संपर्क करें। इसके अलावा सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क लगाए हैं। जिस पर हर समय एक रेलवे कर्मचारी तैनात रहेगा और रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को जानकारी दे रहे है।

6 ट्रेनों को किया री-स्टोर

15656 जम्मूतवी कामाख्या जम्मूतवी, 18102 जम्मूतवी संबलपुर जंक्शन जम्मूतवी, 12920 जम्मूतवी डॉ. अंबेडकर नगर जम्मूतवी, 12238 जम्मूतवी वाराणसी जम्मूतवी 12472 जम्मूतवी बांद्रा टर्मिनस जम्मूतवी, 05194 जम्मूतवी छपरा जम्मूतवी को री-स्टोर किया है।

28 अगस्त को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी

14661 शालीमार मालानी एक्सप्रेस, 74909 पठानकोट - शहीद कैप्टन तुषार महाजन डीएमयू, 22439 नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत, 12471 स्वराज एक्सप्रेस, 12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12413 अजमेर जंक्शन-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस, 74907 पठानकोट शहीद कैप्टन तुषार महाजन डीएमयू, 22477 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत,

26405 अमृतसर - श्री माता वैष्णो देवी कटरा वीएनडीबी, 14609 हेमकुंट एक्सप्रेस, 22461 श्री शक्ति एक्सप्रेस, 12425 नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी, 12445 उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 16031 पुरैची थलाइवर डॉ. एमजीआर सीटीएल चेत्रई- चेन्नई - श्री माता वैष्णो, देवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस, क्सप्रेस, 14803 भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस,

19223 साबरमती बीजी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 20433 सूबेदारगंज-श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू मेल, 18309 संबलपुर जं. जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, 13151 कोलकाता टर्मिनल-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12919 मालवा एक्सप्रेस, 11077 पुणे-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस।