Train Canceled : अवध आसाम एक्सप्रेस के यात्रियों को झटका, रेलवे ने ट्रेन को इतने दिन किया रद
रेलवे ने बिहार की तरफ जाने वाले यात्रियों को झटका दिया है। अवध आसाम एक्सप्रेस पर कोहरे का प्रभाव बताकर 6 दिसंबर से एक मार्च तक अलग-अलग दिनों में रद्द कर दिया है। इस ट्रेन के रद्द रहने वाले दिनों के लिए बुकिंग बंद कर दी गई है। रेलवे से इस ट्रेन पर कोहरे का प्रभाव मानकर रद्द किया है।
जबकि इस ट्रेन से
रोहतक से प्रतिदिन 60 से 90 यात्री सवार होते हैं और इतने ही इनमें यात्री वापसी में लौटते हैं। लेबर का बड़ा तबका क्षेत्र में आवाजाही करता है। इस ट्रेन के रद्द होने से इन यात्रियों को दिल्ली से ट्रेन पकड़कर जाने की जरूरत पड़ेगी। जनसंपर्क अधिकारी जयशंकर झा ने बताया कि कोहरे के अधिक प्रभाव को देखते हुए ट्रेन को रद्द किया गया है।
गाड़ी संख्या 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस
दिसंबर 6, 13, 20, 27
जनवरी में 3, 10, 17, 24, 31
फरवरी में 7, 14, 21, 28
गाड़ी संख्या 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस
दिसंबर में 9, 16, 23, 30
जनवरी में 6, 13, 20, 27
फरवरी में 3, 10, 17, 24, मार्च में एक को